मानसी शर्मा / – बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके परिवार को शुक्रवार यानी आज रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के कथित घोटाले मामले में कोर्ट से राहत मिली है।
राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुआ लालू यादव का परिवार
बताया जा रहा है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव की पेशी हुई। वहीं कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर अगली तारीख तक अंतरिम जमानत दी। कहा जा रहा है कि राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव की ओर से जमानत याचिका दायर की गई थी।
ED ने 4751 पेज की चार्जशीट फाइल की थी
गौरतलब है कि कोर्ट ने इस मामले में ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए राबड़ी देवी, हेमा यादव, मीसा भारती, अमित काटयाल, हृदयनंद चौधरी और अन्य को 9 फरवरी यानी आज कोर्ट में पेश होने को कहा था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने इस कथित घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच करते हुए हाल ही में 4751 पेज की चार्जशीट फाइल की थी। जिसमें ईडी ने चार्जशीट में रावड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव, ह्रदयानंद चौधरी के साथ-साथ दो कंपनियों को भी आरोपी बनाया था।
जानें पूरा मामला
दरअसल, यह मामला 14 साल पुराना है। इस मामले में आरोप है कि तत्कालीन रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन ली थी। और आरोपों को लेकर सीबीआई ने 18 मई 2022 में केस दर्ज किया था।
वहीं CBI के मुताबिक, रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर नौकरी के लिए पहले सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया फिर उनसे जमीन ट्रांसफर करवाने के बाद उनकी नौकरी पक्की कर दी गई। जिसके बाद CBI के आरोपों के ही आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी