द्वारका/शिव कुमार यादव/- दिल्ली की सबसे बड़ी और आधुनिक शैली से ओतप्रोत रामलीला को देखने के लिए देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को द्वारका सैक्टर-10 में श्री रामलीला सोसाइटी द्वारा आयोजित भव्य रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होने कहा कि भगवान राम को पूरा देश मर्यादा पुरूषोत्तम राम के रूप में नमन करता है। आज मैं भी लोकनायक, युग पुरुष, मर्यादा पुरषोत्तम राम को नमन करता हूं।
उन्होंने उक्त रामलीला के चेयरमैन एवं मुख्य सरंक्षक राजेश गहलोत व अध्यक्ष अशोक यादव सहित समस्त टीम की के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मैंने कई रामलीलाएं देखी हैं परन्तु यह रामलीला देश कि सबसे विशाल नंबर वन रामलीला है। आज रामलीला में सांतवीं रात्रि को शबरी प्रसंग, हनुमान-मिलान, राम-सुग्रीव मैत्री, बाली वध, हनुमान-सीता संवाद, रावण-सीता संवाद को प्रतिभाशाली कलाकारों ने शानदार अंदाज में आकर्षक दृश्यों के माध्यम से प्रस्तुत किय। रविवार यानि आठवीं रात्रि को अंगद-रावण संवाद,लक्ष्मण-मेघनाथ युद्ध,लक्ष्मण मूर्छा, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने के दृश्य प्रस्तुत किए जाएंगे।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए