नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- मल्टी मोडल इंटीग्रेशन सुविधा वाले कुछ प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को निर्बाध और आसान आवाजाही की सुविधा मिले इसलिए डीएमआरसी एक विशेष अभियान चला रही है। इन सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए पैदल पथ मार्ग से दूकानदारों, रेहड़ी-पटरीवालो, ई-रिक्शा व ऑटो आदि के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही पूरी तेजी से की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य इन सभी स्टेशनों पर उपलब्ध एमएमआई सुविधाओं के उचित उपयोग के लिए पैदल यात्रियों के सुरक्षित और सुचारू आवाजाही, सामान्य यातायात को सुनिश्चित करने और मेट्रो स्टेशनों से प्रवेश, निकास के दौरान यात्रियों के लिए बाधा मुक्त आवाजाही प्रदान करना है।
यह विशेष अभियान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ और संबंधित स्टेशन स्टाफ के साथ 11 मेट्रो स्टेशनों पर सुबह आठ बजे से 11 बजे तक और शाम पांच बजे से आठ बजे तक चलाया जा रहा है। इन स्टेशनों में पंजाबी बाग, मयूर विहार-1, आजादपुर, वेलकम, जनकपुरी पश्चिम, दिल्ली गेट, दिल्ली कैंट, कश्मीरी गेट, नेहरू एंक्लेव, छत्तरपुर और जसोला विहार शाहीन बाग हैं। यह विशेष अभियान 31 मई तक रोजाना चलाया जाएगा।
बता दें कि नेटवर्क के 61 मेट्रो स्टेशनों में एमएमआई सुविधाएं उपलब्ध हैं और अन्य 10 स्टेशनों के लिए एमएमआई का कार्य प्रगति पर है। यात्रियों की सुविधा हेतु अन्य स्टेशनों पर भी समय-समय पर ऐसे विशेष अभियान चलाए जाएंगे।
More Stories
दिल्ली के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए नया बस रूट शुरू
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर फिर मचा बवाल, विधायकों के बीच हुई हाथापाई
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?
‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’, मीरापुर में विपक्ष पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ