नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/ नई दिल्ली/ मानसी शर्मा – कलर्स टीवी का सबसे फेमस शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की पॉपुलारिटी किसी से छुपी नही है। इस शो ने सभी दर्शकों के दिल में अपनी अलग ही जगह बनाई है। खबरों कि मानें तो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीज़न- 12 जल्द ही टीवी पर आने वाला है। हलांकि इस शो की रिलीज़ डेट अभी तक अनाउंस नही हुई है।
बताते चलें कि, ‘खतरों के खिलाड़ी सीज़न-12’ के कंफर्म कंटेस्टेंट्स के नाम अब सामने आ चुके हैं। रुबीना दिलैक के बाद शिवांगी जोशी ने भी शो में हिस्सा लेने के लिए अपनी हामी भर दी है। उन्होंने शो को लेकर अपनी फीलिंग्स भी फैंस के साथ शेयर की है। रुबीना कहती है कि, “मैंने जीवन में कई बाधाओं को झेला है, जिसने मुझे मजबूत बनाया है, और मैं खतरों के खिलाड़ी में आने के लिए बहुत इंस्पायर और एक्साइटेड हू मुझे पूरा विश्वास है कि रोहित शेट्टी सर के मार्गदर्शन से मैं अपने लिए जितना सेट किया है, उससे कहीं ज्यादा हासिल कर सकूंगी.”
वहीं रुबीना दिलैक, शिवांगी जोशी के अलावा डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ पार्टिसिपेट कर चुके कोरियोग्राफर और डांसर तुषार कालिया, ‘ऐस ऑफ स्पेस’ फेम चेतना पांडे, टिक-टॉकर स्टार फैसल शेख, टीवी सीरियल एक्ट्रेस कुमकुम भाग्य सृति झा और बिग बोस सीज़न-15 के कंटेस्टेंट् राजीव अदातिया को भी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के लिए भी कंफर्म किया गया है।
इसके साथ ही, टीवी के पॉपुलर शो ‘खतरों के खिलाड़ी-12’ को लेकर लोगों के बीच बज बना हुआ है। वहीं इस सीज़न-12 को भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे। अब तक इस सीजन के कई कंटेस्टेंट के नाम कंफर्म हो गए हैं, जो इसमें हिस्सा लेंगे, और हम आपको शो के कुछ कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट बताई हैं।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया