-नगर निगम चुनावों को देखते हुए सरकार जल्द कर सकती है घोषणा
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- दिल्ली सरकार दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश कर दिल्ली वासियों को हैल्थ कार्ड का तोहफा देने की घोषणा कर सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, वेंडर से लेकर फाइनेंशियल बिड तक का काम पूरा कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से भी मंजूरी मिल गई है।
हेल्थ कार्ड यानी हेल्थ इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम योजना को दिल्ली सरकार दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले घोषित कर सकती है। दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में हेल्थ कार्ड की घोषणा की थी। हेल्थ कार्ड बनने से मरीज से लेकर डॉक्टर को सुविधा होगी। इसमें मरीज का हर मेडिकल रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा। मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआती चरण में 18 वर्ष आयु के ऊपर के व्यक्ति को ई-हेल्थ कार्ड के लिए शामिल किया गया है। वहीं छोटे बच्चों की जानकारी, मां के हेल्थ कार्ड में जोड़ने की योजना है। पहले एक वर्ष के लिए टेंपरेरी कार्ड बनाया जाएगा। उसके बाद उसे परमानेंट कार्ड में एक वर्ष के बाद सभी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद तब्दील कर दिया जाएगा।
दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में दिल्लीवासियों को हेल्थ कार्ड की सुविधा देने की घोषणा की थी। इस हेल्थ कार्ड में व्यक्ति की बीमारी की हर जानकारी उपलब्ध रहेगी। कार्ड में क्यूआर कोड लगा होगा। इसे स्कैन करने मात्र से ही मरीज की पूरी जानकारी डॉक्टर के सामने आ जाएगी। जैसे कि संबंधित व्यक्ति ने आखिरी बार किस अस्पताल में कब, कहां और किस बीमारी के लिए उपचार कराया था इसकी पूरी जानकारी कार्ड में उपलब्ध रहेगी।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में मुख्यमंत्री हेल्थ कार्ड योजना की घोषणा की थी। उस दौरान इस प्रोजेक्ट के लिए 70 करोड़ आवंटित किया गया था। इस प्रोजेक्ट को कैबिनेट के द्वारा अगस्त 2021 माह में मंजूरी दे दी गई थी। इसके बाद प्रोजेक्ट के लिए 139 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिया गया था।


More Stories
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा
साजिश थी टक्कर ,टक्कर के बाद झगड़ा, फिर चोरी—पुलिस ने तोड़ा गैंग का नेटवर्क
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना: आईफोन की जिद बनी 11वीं की छात्रा की मौत की वजह
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका