नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर अब दिल्ली के स्कूलों में ही बच्चों का ईलाज किया जायेगा। इसके लिए दिल्ली सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर स्कूल हेल्थ क्लीनिक बनाये है। जल्द ही आने वाले समय में स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र यहां पर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा इस स्कूल हेल्थ क्लीनिक में छात्रों के स्वास्थ्य संबंधित सभी रिकार्ड भी मौजूद रहेंगे।
स्कूल हेल्थ क्लीनिक को लेकर शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 15 स्कूलों का चयन किया गया है. जिसमें नार्थ दिल्ली जिला के छह स्कूल, नार्थ ईस्ट दिल्ली में एक, साउथ वेस्ट – ए में तीन, साउथ वेस्ट – बी में दो, साउथ ईस्ट में दो और वेस्ट – बी में एक स्कूल शामिल है. स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होने वाले स्कूल हेल्थ क्लिनिक को लेकर सितंबर माह के अंत में चयनित 15 स्कूलों के प्रिंसिपल और नोडल टीचरों के साथ ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में इस प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी दी गई है। वहीं शिक्षा निदेशालय द्वारा चयनित किए गए 15 स्कूलों के कुछ प्रिंसिपल से बात की जहां पर उन्होंने बताया कि स्कूलों में हेल्थ क्लीनिक कब बनकर तैयार हो गए हैं। चिकित्सा सुविधाओं से संबंधित कार्यों को पूरा करने की प्रक्रिया जारी है। इस योजना के तहत अभी फिलहाल स्कूली बच्चों को ही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने की तैयारी है। स्कूल हेल्थ क्लीनिक शुरू होने के दिशा निर्देश का अभी स्कूलों को इंतजार है।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल हेल्थ क्लीनिक पोटा केबिन में बनाए गए हैं। स्कूल हेल्थ क्लीनिक में बच्चों के सभी प्रकार के स्वास्थ्य के रिकॉर्ड तैयार किए जाएंगे। बता दें पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हो रहे स्कूल हेल्थ क्लीनिक में सबसे ज्यादा नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के स्कूल इस प्रोजेक्ट में शामिल हैं।
-स्कूलों में हेल्थ क्लीनिक बनकर तैयार, -सरकारी स्कूलों में शुरू किए जाएंगे 15 पॉयलट स्कूल हेल्थ क्लीनिक, इस जिले में बना सबसे अधिक स्कूल हेल्थ क्लीनिक
More Stories
दिल्ली में प्रदूषण के साथ घना कोहरा बनी आफत, IMD ने बताया अन्य राज्यों के मौसम का हाल
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण का कहर, सांस लेना हुआ मुश्किल
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती: कमीशन को फटकार, 3 अक्टूबर को सुनवाई
दिल्ली-NCR में अचानक बदला मौसम, तेज हवा और बारिश से सड़कें जाम, कल के लिए अलर्ट जारी
टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव, जाने टैक्स दरें..