नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- खेल जगत में अपनी पहचान बना चुका बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावको ने हिन्दी दिवस बड़े ही उल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर बीआरजी ग्रुप के नन्हे-मुन्ने धावकों ने कविताओं के माध्यम से सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाऐं दी।
इस अवसर पर लविश ,प्रभात, कार्तिक, लविश अजय, सतीश, , वेरोनीका क्रित, नैन्सी ,क्रिस ,लिज़ा,शुभम नरेंद्र, दीपक,विकास, विजय, दिव्यम,नवीन, दिनेश, आदित्य और आयुष ने अपना संदेश देते हुए कहा कि मातृभाषा को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। हिन्दी हमारी मातृ भाषा है और इसे हम सब मिलकर आगे बढ़ायेंगे। हिंदी को विश्व में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली तीसरी भाषा के रूप में मान्यता प्राप्त है। आधुनिक युग में अंग्रेजी भाषा जरुरी है लेकिन अपनी राष्ट्रभाषा को भी नहीं भूला चाहिए। इसके लिए इसे काम काज में शामिल करना होगा। देश के सच्चे और अच्छे नागरिक के रूप में हमे अपनी भूमिका निभानी चाहिए। हिंदी भाषा को जन-जन तक पहुंचने का प्रयास करने की जरूरत है। वहीं ग्रुप के कोच दीपक छिल्लर ने कहा कि नन्हे-मुन्नों धावक खेल में तो अपना जलवा दिखा ही रहे है अब वो अपनी मातृभाषा को लेकर भी काफी जागृत है। आज हिन्दी दिवस पर बच्चों ने कविताओं के माध्यम से अपना संदेश दिया और सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाऐं दी।



More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित