नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/देश-विदेश/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बुधवार को जापान के समुद्र में हचिनोहे बंदरगाह के पास एक जहाज अचानक दो हिस्सों में टूट गया। कोस्ट गार्ड के मुताबिक, कोस्ट गार्ड ने जहाज में सवार सभी क्रू मेंबर्स.को सुरक्षित बचा लिया। क्रिमसन पोलारिस नाम का ये जहाज समुद्र तट से टकराने के बाद दो हिस्सों में टूट गया।
उत्तरी जापान के बंदरगाह पर मालवाहक जहाज समुद्र तट से टकराकर दो हिस्सों में टूट गया. यह जानकारी जापान के कोस्ट गार्ड ने गुरुवार को दी। कोस्टगार्ड के मुताबिक, जहाज के टूटने के चलते इसका तेल 24 किमी तक समुद्र में फैल गया।
39 हजार टन वजनी ये जहाज लकड़ी के चिप्स लेकर जा रहा था। बताया जा रहा है कि जहाज तट के पास समुद्र के पानी की गहराई कम होने के चलते इसमें फंस गया, हालांकि, यह थोड़ी देर में निकल तो गया, लेकिन इसमें एक क्रैक आ गया। बाद में इसी क्रैक की वजह से जहाज यहीं से दो टुकड़ों में टूट गया।
अब अधिकारी तेल रिसाव को रोकने की कोशिश में जुटे हैं। साथ ही लीक हुए तेल की मात्रा की भी जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि तेल के बहने से पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि जहाज में सवार सभी क्रू मेंबर्स चीन और फिलीपींस के थे। जहाज का टूटा हुआ टुकड़ा तट से करीब 4 किमी दूर है। जिसे निकालने की कोशिश की जा रही है।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया