
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सुशासन दिवस पर मनाए गए जीरो वेस्ट डे को गुरुग्राम के नागरिकों ने सफल बनाया है। इसके लिए गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद तथा निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह ने नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया है।
प्रेस को जारी बयान में मेयर तथा निगमायुक्त ने कहा कि जीरो वेस्ट डे के शुभारंभ के दिन गुरुग्राम के नागरिकों का भरपूर समर्थन मिला। नागरिकों ने अपने घरों में गीले, सूखे और घरेलू हानिकारक कचरे को अलग-अलग करने में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। नगर निगम गुरुग्राम की घर-घर से कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ियों के कर्मचारियों की भूमिका भी सराहनीय रही। गाड़ियों ने केवल गीला कचरा एकत्रित करके ट्रांसफर स्टेशनों तक पहुंचाया, जहां से डी-सेंट्रलाइज्ड कम्पोस्ट प्लांट में पहुंचाया गया। दरबारीपुर रोड़ स्थित कम्पोस्ट प्लांट में कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया की जा रही है।
नगर निगम गुरुग्राम के सयुंक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने गुरुग्राम वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नागरिकों के सहयोग से जीरो वेस्ट डे के सकारात्मक परिणाम आये हैं। उन्होंने बताया कि 100 टन से अधिक गीला कचरा जीरो वेस्ट डे के तहत एकत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक शुरुआत थी, जिसे आगे भी किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने घर में अलग-अलग डस्टबीन रखें तथा गीले, सूखे व घरेलू हानिकारक कचरे को अलग अलग डस्टबीन में ही डालें। इससे कचरे का सही निस्तारण होगा तथा हमारा शहर स्वच्छ बनेगा। उन्होंने एक बार फिर पॉलिथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बन्द करने का आह्वान नागरिकों से किया।
More Stories
मुख्यमंत्री आवास में होली का धूमधाम, सीएम धामी और मंत्रियों ने जमकर खेली होली
कानपुर में 12वीं की छात्रा की हत्या: आरोपी की गिरफ्तारी, मकान मालकिन पर आरोप
मुंबई के लीलावती अस्पताल का 1,500 करोड़ रुपये का घोटाला
ईरान में हुई ‘खूनी’ बारिश, क्या यह कयामत का संकेत है?
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
दिल्ली पुलिस एजिएस क्राइम टीम ने पकड़ा हत्यारोपित वांछित अपराधी