
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पर्यावरण प्रदूषण(नियंत्रण एवं रोकथाम) प्राधिकरण द्वारा जारी ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान की अवहेलना करने वालों पर नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत उल्लंघनकर्ताओं पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जा रहा है।
नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 15 अक्तुबर से 2 नवम्बर तक क्षेत्र में निगरानी करते हुए ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान के 129 उल्लंघनकर्ताओं पर 29 लाख 70 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। इनमें कचरा जलाने के मामले में 13 उल्लंघनकर्ताओं पर 65 हजार रूपए, सीएंडडी डंपिंग के मामले में 20 उल्लंघनकर्ताओं पर 5 लाख रूपए, कचरा फैलाने के मामले में 11 उल्लंघनकर्ताओं पर 55 हजार रूपए तथा निर्माण गतिविधियों में पर्यावरणीय नियमों की पालना नहीं करने वाले एवं धूल उड़ाने वाले 80 उल्लंघनकर्ताओं पर 23 लाख 50 हजार रूपए का जुर्माना शामिल है।
नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर के अनुसार निगम क्षेत्र में ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान की अवहेलना करने वालों पर निगम की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं तथा अवहेलना करने वालों के नियमानुसार चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण गतिविधियों में पर्यावरणीय नियमों की पालना करना आवश्यक है। अर्थात निर्माण साईट तथा निर्माण सामग्री पूरी तरह से ढकी होनी चाहिए, ताकि धूल हवा में ना उड़ सके। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा धूल को उडने से रोकने के लिए क्षेत्र में लगातार पानी का छिडकाव किया जा रहा है तथा सडकों की सफाई मैकेनिकल मशीनों के माध्यम से हो रही है। नगर निगम गुरूग्राम ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान की पालना सुनिश्चित करने के प्रति पूरी तरह से गंभीर है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प