नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- छावला थाना पुलिस ने गश्त के दौरान न्यू रोशनपुरा 40 फुटा रोड़ से बैग में अवैध शराब के 112 पव्वे डालकर सप्लाई के लिए ले जारी एक महिला को पकड़ा है। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध मंे जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रवक्ता हेतराम मीणा ने बताया कि शाम को गश्त के दौरान सिपाही अशोक जब न्यूरोशन पुरा के 40 फुटा रोड़ से गुजर रहा था तो उसे एक महिला संदिग्ध हालत में दिखाई दी। जो पुलिस को देखकर तेजी से चलने लगी। इस पर सिपाही ने उसे टोका और पूछताछ की लेकिन महिला सही जवाब नही दे पाई तो सिपाही अशोक ने उसके बैग की तलाशी ली जिसमें 112 पव्वे अवैध हरियाणवी शराब के बरामद हुए। इसकी जानकारी उसने थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र राणा को दी जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने महिला ममता पत्नी संजय निवासी यू एंड एफ ब्लाॅक, मेन 40 फुटा रोड़, न्यूरोषनपुरा नजफगढ़ को गिरफ्तार कर लिया और शराब के पव्वे जब्त कर लिये। पुलिस ने बताया कि महिला ने बताया कि कोरोना काल में पैसे के लिए वह यह काम करती थी। महिला का शराब कहां से मिलती थी और कौन-कौन लोग इसमें जुडे़ है पुलिस इसकी जानकारी महिला से जुटा रही है।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल