
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नाॅर्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नाॅर्थ जिला की सराय रोहिल्ला पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए वाहन चोरी में लिप्त संभल गैंग का पर्दाफाश करतें हुए तीन खतरनाक अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में वाहन बरामद किये हैं। पुलिस ने एक ट्रक, दो कार, सात मोटरसाईकिल व एक स्कूटी की बरामद की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी नाॅर्थ जिला अंटो अलफोंस ने बताया कि 27 सिंतबर को सराय रोहिल्ला थाने में एक आईसर ट्रक चोरी होने की शिकायत आई थी। थाना पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए एसएचओ लोकेन्द्र सिंह व एसीपी राकेश कुमार त्यागी ने एसआई पंकज ठाकरानख् हवलदार संदीप, सिपाही आशीष व प्रदीप को इस मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने सीसीटीवी जांच में पाया कि यह मामला वाहन चोर गिरोह से जुड़ा है क्योंकि इसमे चोरी के समय एक होंडा कार भी आई थी। पुलिस ने जब कार की आरसी जांची तो पता चला की गाड़ी उबेद पुत्र अनीश निवासी न्यू मुस्तफाबाद दिल्ली के नाम से पंजीकृत है। पुलिस ने उबेद की लोकेशन देखी तो पता चला की वह इस समय हलदवानी में है। पुलिस को पता चला की इस कार को उबेद का भाई उबेश चलाता है। जोकि कई वाहन चोरी के मामलों में लिप्त रहा है। पुलिस ने जांच में पाया कि उबेश इस घटना के बाद अपने गांव संभल चला गया है। पुलिस ने उबेश के फोन से पुलिस ने उसकी पोजिशन का पता लगाया और उसे पकड़ लिया। उबेश से पूछताछ में पता चला कि दानिश और जमशेद भी इस मामले में उसके सहयोगी है। पुलिस ने उनको भी पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों से शिकायत वाली आयशर गाड़ी, दो बाईक, एक स्कूटी व एक कार बरामद कर ली। पुछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपियों से चोरी किये गये कई और वाहन गांव रसूलपुर अमरोहा के रिसिवर सेबरामद किये। पुलिस ने रिसिवर से पांच वाहन जब्त किये। पुलिस रिसिवर से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी उबेश उर्फ अनादिल पुत्र मोहम्मद अनीश निवासी न्यू मुस्तफाबाद दिल्ली, जमशेद पुत्र सफीर निवासी सैफ का सराय संभल यूपी तथा मोहम्मद दानिश पुत्र चिदा चैधरी निवासी महमूदपुर माफी मुरादाबाद यूपी को पकड़ा है जो संभल गैंग के नाम से एक वाहन चोरी का गिरोह चलाते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामले सुलझ सके।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प