
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/चंडीगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बरोदा विधानसभा क्षेत्र के गांव मुंडलाना में 24 सितंबर को हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल का घेराव करने व काले झंडे दिखाकर हुड़दंग मचाने वाले बर्खास्त पीटीआईज पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दर्ज अपराधिक मुकदमे वापिस हो सकते हैं। लेकिन पीटीआई अब सरकार से आरपार के मूड में दिख रहे है। वहीं हरियाणा में बरोदा उपचुनाव की तारीख घोषित हो गई है। जिसमें 3 नवंबर को चुनाव होने है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में सरकार ने लचीला दृष्टिकोण अपनाते हुए यह विचार किया है कि परिस्थितियों को देखते हुए इस मामले को तूल न दिया जाए और दर्ज मुकदमें कैंसिल कर दिए जाएं। यद्यपि बर्खास्त पीटीआई हल्के में अब भी सक्रिय हैं। खास तौर पर कृषि मंत्री को काले झंडे दिखाने व अपना विरोध दर्ज कराने की कोशिश करते रहे हैं। इसी कारण भाजपा को पुलिस के साए में चुनाव प्रचार करना पड़ रहा है। अधिकारियों और सरकार के प्रतिनिधियों को यह कहते देखा गया है कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करना सबका का अधिकार है। परिस्थितियों को देखते हुए मुकदमे दर्ज करना उचित नहीं माना जा रहा है।अब अंतिम फैसला अधिकारियों व सरकार को लेना है। हालांकि सरकार के इस लचीले रूख का मुख्य कारण बरोदा उपचुनाव बताया जा रहा है ताकि किसी तरह से पीटीआई शिक्षकों को शांत किया जा सके। लेकिन पीटीआई अब अपनी बर्खास्तगी को लेकर आरपार के मूड मंे दिखाई दे रहे है और हर स्तर पर भाजपा का विरोध कर रहे हैं। शिक्षकों का मानना है कि सरकार उनकी बात नही सुन रही है। जिसकारण उनके घर उजड़ गये हैं। लेकिन अब शिक्षक चुप नही बैठेंगे और सरकार को उनकी नाराजगी का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हालांकि सरकार ने बरोदा चुनाव की तारीख घोषित होते ही पीटीआई शिक्षकों के प्रति नरम रवैया दिखाना आरंभ कर दिया है। यह उसी का नतीजा है कि सरकार अब पीटीआई पर दर्ज मुकदमें वापिस लेने की तैयारी कर रही है।
More Stories
स्टारलिंक ने मानी सरकार की शर्त, भारत में जल्द शुरू होगी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा
भारतीय सेना का जम्मू-कश्मीर में प्रहार, आतंकी अड्डा मटियामेट
दिल्ली में बेकाबू थार ने मचाई सनसनी, दो को रौंदा; एक की जान गई
जन्माष्टमी 2025: लड्डू गोपाल को प्रसन्न करने के लिए जानें शुभ मुहूर्त और शृंगार विधि
EC पर सवाल उठाना पड़ा भारी, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से मांगे सबूत
पुतिन का भारत दौरा तय, अमेरिका के टैरिफ का मिल सकता है नया जवाब