नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तकनीकी आत्मनिर्भरता का संकल्प दोहराते हुए कई ऐतिहासिक घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक नोएडा और बेंगलुरु में डिजाइन की गई ‘मेड इन इंडिया’ सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में उपलब्ध होंगी। ये अत्याधुनिक 3 नैनोमीटर तकनीक पर आधारित चिप्स भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर नवाचार में अग्रणी बनाएंगी। हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन डिजाइन केंद्रों का उद्घाटन किया था। साथ ही, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4,594 करोड़ रुपये की लागत वाली चार नई सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जो ओडिशा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में स्थापित होंगी।
6G और गेमिंग: भारत की डिजिटल छलांग
पीएम मोदी ने घोषणा की कि भारत 6G तकनीक को मिशन मोड में विकसित करेगा, ताकि आने वाली पीढ़ी को सबसे तेज और उन्नत संचार सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने गेमिंग सेक्टर में भारत की सांस्कृतिक और रचनात्मक पहचान को वैश्विक मंच पर ले जाने पर जोर दिया। उनके अनुसार, भारतीय युवा और आईटी विशेषज्ञ ऐसे गेम तैयार कर सकते हैं, जो पूरी दुनिया के बच्चों को आकर्षित करें, जिससे रोजगार और आर्थिक विकास दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
एआई और डिजाइनिंग में वैश्विक नेतृत्व
प्रधानमंत्री ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में भारत को वैश्विक लीडर बनाने का लक्ष्य रखा। उनका कहना था कि भारत में डिजाइन किए गए उत्पाद अब वैश्विक बाजारों के लिए तैयार होंगे। 3nm चिप डिजाइन के साथ भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जो इस अत्याधुनिक तकनीक पर आत्मनिर्भर हैं। यह उपलब्धि भारत को डिजिटल युग में नई पहचान दिलाएगी और युवाओं की प्रतिभा व नवाचार को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाएगी।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी