नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए महज़ 24 घंटे के भीतर सेक्टर-1 क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस टीम ने इस मामले में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। यह कार्रवाई पॉकेट पुलिस चौकी (पीपी) द्वारका सेक्टर-1 और थाना द्वारका साउथ की क्रैक टीम ने संयुक्त रूप से की।
घटना का सिलसिला: मंदिर के पास हुई लूटपाट
घटना 28 अक्टूबर 2025 की है, जब शिकायतकर्ता जगदीश राम अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान सेक्टर-1 द्वारका स्थित माता रानी मंदिर के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोका, उनका मोबाइल फोन और ₹2,000 नकद छीन लिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।
जांच टीम की तत्परता और रणनीति
थाना प्रभारी द्वारका साउथ और एसीपी द्वारका के निर्देशन में एएसआई वेद प्रकाश ने कार्रवाई शुरू की। जांच के लिए एसआई नवीन यादव (इंचार्ज पीपी सेक्टर-1) की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एएसआई महावीर, हेड कांस्टेबल दिलबाग, प्रवीण और सुरेंद्र भी शामिल थे। टीम ने स्थानीय पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज, लोकेशन ट्रैकिंग और गुप्त सूत्रों की मदद से आरोपियों का पता लगाया।
महज़ कुछ घंटों में पुलिस ने दोनों लुटेरों को पकड़ लिया, जिससे यह साबित हुआ कि सक्रिय पुलिसिंग से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान और आपराधिक इतिहास
पकड़े गए अपराधियों की पहचान सोनू दास और राहुल उर्फ बग्गा के रूप में हुई है। दोनों बदमाश पहले से ही कई गंभीर मामलों में शामिल रह चुके हैं।
-सोनू दास, निवासी महावीर विहार (द्वारका सेक्टर-1), अब तक चोरी और झपटमारी के 10 मामलों में नामजद रह चुका है। उसके खिलाफ कई थानों – सागरपुर, ख्याला, पश्चिम विहार और द्वारका साउथ – में एफआईआर दर्ज हैं।
-राहुल उर्फ बग्गा, जो जे.जे. कॉलोनी, सेक्टर-1, द्वारका में रहता है, के खिलाफ भी चोरी, हथियार अधिनियम और घरफोड़ मामलों की लंबी सूची मौजूद है।
बरामदगी से मिला सुराग
पुलिस ने दोनों के पास से लूट का सामान बरामद किया है। राहुल के पास से शिकायतकर्ता का Vivo मोबाइल फोन मिला, जबकि सोनू दास से ₹700 नकद बरामद किए गए, जो लूटी गई रकम का हिस्सा थे। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि दोनों आरोपी क्षेत्र में सक्रिय गिरोह से जुड़े हैं और मौका पाकर राहगीरों को निशाना बनाते थे।
पुलिस की मुस्तैदी से बढ़ा जनता का भरोसा
इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने में मदद की, बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा का संदेश भी दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ आगे और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
द्वारका जिले की पुलिस टीम के इस समन्वित और सतर्क प्रयास ने साबित किया है कि समय पर कार्रवाई से अपराध पर काबू पाया जा सकता है और जनता का भरोसा पुलिस पर और मजबूत होता है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित