मानसी शर्मा /- राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान शाम 6 बजे तक होगा। इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच महामुकाबला है। दोनों पार्टी अपने अपने जीत के दावे कर रही है। लेकिन जीत तो आने वाली मतगणना के दिन पता चलेगा। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग की जा रही है।
सुबह 7 बजे से राजस्थान में वोटिंग शुरू
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में सिबह 9 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान हुआ है।
1862 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे
दरअसल, राजस्थान में कुल 1862 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 मतदाता और 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता हैं। राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाये गये हैं। शहरी क्षेत्रों में कुल 10,501 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में 41,006 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 26,393 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इन मतदान केंद्रों की निगरानी जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से की जायेगी।
अशोक गहलोत ने दोबारा सत्ता में आने का किया दावा
इसे लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को जो गारंटी दी है और पिछले 5 सालों में जो विकास किया है, उसे देखते हुए हमारी सरकार दोबारा चुनी जाएगी। हर 5 साल में सत्ता बदलने की परंपरा इस बार नहीं चलेगी और जनता फिर बहुमत की सरकार बनाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि इसका फैसला पार्टी आलाकमान करेगा। वह सभी को स्वीकार्य होगा। चुनाव के बाद अपनी भूमिका को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी भूमिका पार्टी तय करेगी। वही उन्हें स्वीकार्य होगा, पार्टी ने उन्हें पहले भी बहुत कुछ दिया है। आगे भी पार्टी ही नजर आएगी।
पीएम मोदी ने मतदाताओं से की ये अपील
पीएम मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड बनाने की अपील करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान का नया रिकार्ड बनायें। इस अवसर पर प्रदेश के उन सभी युवा साथियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं।
बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल का बयान
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर पूर्व के किसामीदेसर के बूथ नंबर 174 पर वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि बीजेपी सभी सीटों पर जीत रही है। राजस्थान विकास के मुद्दे पर वोट करने जा रहा है। मैंने सभी से 100 प्रतिशत वोट करने की अपील की है। राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
More Stories
देहरादून में सूडान के छात्र ने किया दक्षिण अफ्रीका की युवती से रेप
प्रदूषण के चलते 5 साल कम हुई दिल्लीवालों की उम्र, रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
‘BIGG BOSS 18’ में हिना खान की धमाकेदार वापसी! कीमोथेरेपी के बाद TV पर पहली बार आएंगी नजर
पहले टेस्ट में केएल राहुल के विकेट पर मचा बवाल, ऑस्ट्रेलिया पर लगा बेइमानी का आरोप
महाराष्ट्र में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स की सुगबुगाहट, कांग्रेस को सता रहा पार्टी में फूट का डर
150 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन देखकर भड़क गए सुनील गावस्कर; कह बड़ी बात