
गोपेश्वर/अनीशा चौहान/- नंदानगर क्षेत्र के घांघरिया जंगल में 14 दिन से लापता युवक मनोज का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सोमवार को मनोज के परिजनों और नंदानगर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।
परिजनों ने मनोज की मौत को हत्या बताते हुए इसकी निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि यदि समय रहते लापता व्यक्ति की खोजबीन की जाती तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले की जांच उच्च स्तर पर हो और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। इलाके में इस घटना को लेकर भारी रोष व्याप्त है।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए