• DENTOTO
  • 11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    April 2025
    M T W T F S S
     123456
    78910111213
    14151617181920
    21222324252627
    282930  
    April 23, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

    -आम जन के लिए जल्द खुल रहा द्वारका एक्सप्रेस वे, लोकसभा चुनाव का फूंकेंगे बिगुल -9000 करोड़ की लागत से बना एक्सप्रेस वे, चार चरणों में होगा काम पूरा

    नई दिल्ली/गुरूग्राम/शिव कुमार यादव/- पिछले काफी समय से प्रतिक्षारत द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन की तारीख अब सामने आ गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 11 मार्च को इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने जा रहे हैं। जिसे लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

               मुख्यमंत्री शनिवार को गुरुग्राम भाजपा कार्यालय गुरुकमल में लोकसभा चुनाव के लिए गुरुग्राम विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोकसभा चुनावों की घोषणा आगामी 11 मार्च के बाद होने की सम्भावना है। इससे पहले कई बड़े प्रोजेक्ट जनता को समर्पित किए जा रहे हैं। इन्हीं में से एक है गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे है। कार्यालय के उद्घाटन के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन का मतलब यही है कि आज से पार्टी 100 फीसदी चुनावी मोड में आ गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश पैदा करते हुए कहा कि प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी को जीतनी हैं। हर कार्यकर्ता को अब चुनाव के कार्य में सक्रिय कर दिया गया है।

               उपायुक्त निशांत यादव और शहर के पुलिस प्रमुख विकास अरोड़ा के नेतृत्व में टीमों ने 29 फरवरी को एक्सप्रेसवे का दौरा किया था। उद्घाटन से पहले, गुड़गांव प्रशासन और पुलिस की टीमों ने गुरुवार को द्वारका एक्सप्रेसवे का दौरा किया ताकि कार्यक्रम के लिए लॉजिस्टिक तैयारियां शुरू की जा सकें और सुरक्षा आवश्यकताओं का आकलन किया जा सके। गुड़गांव पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रशासन, पुलिस और एनएचएआई की टीमों ने उद्घाटन के लिए संभावित स्थलों, अस्थायी हेलीपैड के निर्माण और रैली के लिए पार्किंग स्थल की पहचान करने के लिए एक्सप्रेसवे का दौरा किया। हालांकि अभी यह तय नही है कि पीएम कहां से कहां तक के एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे।

    11 मार्च को उद्घाटन करेंगे मोदी
    द्वारका एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के लिए शनिवार को तारीख का ऐलान हो गया। पीएम मोदी 11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि उन्होंने एक्सप्रेसवे को साफ करने, खंभों पर तिरंगा लगाने, फुटपाथों को रंगने और साइन लगाने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया था। अधिकारी ने बताया कि एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम सेक्शन वाहनों के लिए खुल जाएगा, लेकिन मुझे दिल्ली से संभावित कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी नहीं है क्योंकि चौमा गांव के पास टोल प्लाजा अभी तैयार नहीं है। दिल्ली सेक्शन को खोलने के फैसले के बारे में हमें अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है क्योंकि यह अभी भी निर्माणाधीन है।

    द्वारका एक्सप्रेस वे के बारे में
    लगभग 9000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा द्वारका एक्सप्रेसवे चार चरणों में बनाया जा रहा है। इनमें से चरण तीन दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर से बसई रोब तक और चार बसई रोब से एनएच-48 तक गुरुग्राम में हैं और इनकी लंबाई 19 किलोमीटर है। चरण एक (महिंपालपुर से द्वारका सेक्टर 21 तक) और दो (द्वारका सेक्टर 21 से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर तक) दिल्ली में हैं और इनकी लंबाई लगभग 10 किलोमीटर है।
               द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली और गुड़गांव को जोड़ने वाला तीसरा सीधा रास्ता है, जो पहले से मौजूद एनएच-8 और मेहरौली-गुड़गांव रोड के बाद बनाया जा रहा है। यह एक 16 लेन का हाईवे होगा, जिसे हाई-स्पीड गाड़ियों के लिए बनाया जा रहा है और रास्ते में किसी भी तरह का ट्रैफिक सिग्नल नहीं होगा। यह दिल्ली में शिव मूर्ति से शुरू होकर गुड़गांव में खेड़की दौला तक जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का 18.9 किलोमीटर का हिस्सा गुड़गांव में और शेष 10.1 किलोमीटर दिल्ली में होगा।
              यह आधुनिक इंजीनियरिंग का एक शानदार उदाहरण होगा। इसमें 8 लेन की हाई-स्पीड सड़क, दोनों तरफ तीन-तीन लेन की सर्विस लेन, प्रमुख चौराहों पर कई अंडरपास और ऊपर से निकलने वाले रास्ते होंगे। साथ ही, द्वारका एक्सप्रेसवे नया गुड़गांव, द्वारका के सेक्टर 25 में बन रहे इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (आईआईसीसी) तक सीधी पहुंच प्रदान करेगा। यह 8 लेन की छोटी सुरंग के माध्यम से आईजीआई हवाई अड्डे के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी प्रदान करेगा। एक्सप्रेसवे की रणनीतिक स्थिति यह सुनिश्चित करती है कि रेलवे स्टेशन, बिजवासन, एनएच-8 और साउथर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox