
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/गुजरात अधिवेशन से पहले कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में आज देशभर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की नींव है और इसी नींव को पक्का करने के लिए कांग्रेस हर घर तक जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी भवन की मजबूती उसकी नींव पर ही निर्भर होती है। नींव के बगैर कोई इमारत खड़ी नहीं होती है।

बैठक में देशभर से आए करीब 338 जिला कांग्रेस अध्यक्ष शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं के अनुसार ये बैठक का पहला चरण है। अब 3-4 अप्रैल को दूसरे चरण की बैठक होगी। पहले चरण में 13 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों से कांग्रेस कार्यकर्ता आए थे। अगले बैठक में बचे राज्यों से लोग आएंगे। बता दें कांग्रेस के गुजरात अधिवेशन से पहले जिला अध्यक्षों की ये बैठकें हो रही हैं।

कांग्रेस अध्यक्षों के माध्यम से घर-घर जाएगी कांग्रेस
इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस संदेश और विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है, उस लड़ाई को जिला कांग्रेस अध्यक्षों के माध्यम से ही हर घर तक ले जाने का काम हो सकता है। कांग्रेस में हर कार्यकर्ता का महत्व है। बिना कार्यकर्ता के कोई पार्टी खुद मजबूती हासिल नहीं कर सकती।
संसद में बोलने नहीं दिया गया
इससे पहले राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर पर उन्हें संसद में बोलने नहीं देने का आरोप लगाया था कांग्रेस नेता के अनुसार वह संसद में बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दो पर बोलना चाहते थे लेकिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें बोले की अनुमति नहीं दी।बता दें इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस मुद्दे पर मुलाकात की है।
More Stories
ऋषिकेश में सड़क निर्माण को लेकर बवाल, मेयर शंभू पासवान को लोगों ने घेरा
हाईकोर्ट का आदेश: रामनगर कांग्रेस कार्यालय को कब्जा मुक्त कर नीरज अग्रवाल को जारी हो नोटिस
नजफगढ़ में एनबीटी के सुरक्षा कवच की उड़ी धज्जियां, दिल्ली पुलिस का दावा हुआ हवा-हवाई
नजफगढ़ पर फिर गैंगवार का साया, सैलून में हुए दोहरे हत्याकांड के गवाह की गोली मार कर हत्या
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर दो नक्सली ढेर
दिनदहाड़े मर्डर से दहला चंदौली, BJP नेता के भाई को मारी गई गोली