मानसी शर्मा / – सर्दियों में टहलने से शरीर में मेटाबॉलिक गतिविधियां तेज हो जाती हैं। शरीर में कई होने वाली बिमारियों से बचाने में सहायता करता हैं, साथ ही शुगर भी कम करता है और ब्लड सर्कुलेशन को भी सही करता है। वहीं सेहत से जुड़ी समस्याओं से बचाव में भी सहायता करता है।
लेकिन एक बड़ा सवाल यहां है कि दौड़ लगाने के बाद आपको कौन सा पानी पीना चाहिए। क्यों किठंड में आप जिस पानी को पीते हैं, उसका आपके शरीर पर सीधा असर पड़ता है। इसकी वजह से आपको सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसी बहुत सी समस्याएं हो सकती हैं।आइए जानते हैं कौन सा पानी हमको दौड़ लगाने के बाद पीना चाहिए?
गर्म या ठंड़ा कौन सा पानी पिएं?
दौड़ लगाने के बाद शरीर में बीपी बढ़ जाता है। इसलिए सर्दियों में ठंड़ा पानी पीने के बहुत फायदें होते है।लेकिन, सर्दियां में अचानक ठंड़ा पानी पीने से शरीर में तुरंत तापमान बदल सकता हैं। जिससे आपको सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है लेकिन अधिक ठंडा पानी आपकी धमनियों को सख्त भी कर सकती है, जिससे दिल के काम काज पर प्रेशर आ जाता है। ऐसे में न ठंडा पानी पिएं न गर्म पानी। इसलिए ठंडे और गर्म पानी को दोनो को मिक्स कर लें औ वॉक करने के बाद इसको पिएं यानी कि सर्दियों में वॉक करने के बाद गुनगुना पानी पिएं जो कि पूरी सेहत के लिए हर प्रकार से फायदेमंद है।
गुनगुना पानी पीने के फायदे
ब्लड सर्कुलेशन को सही करता है
दौड़ लगाने के बाद गुनगुना पानी पीना ब्लड सर्कुलेशन को सही करने में मदद करता है, साथ ही आपके ब्लड में मिलकर पूरे शरीर में सर्कुलेशन को बेहतर करता है और फिर ब्लड प्रेशर को बैलेंस करने में कारगर साबित होता है। साथ ही वॉक करने के बाद गुनगुना पानी दिल के लिए फायदेमंद होता है और इसके काम काज को सही करता है।
पेट के लिए बेहतर
दौड़ लगाने के बाद गुनगुना पानी पीना पेट के लिए बहुत ही फायदा करता है। वही पेट के मेटाबोलिक रेट को बढ़ाता है और मोटापे को कम करने में भी सहायता करता है। इसके अलावा जब आप गुनगुना पानी पीते हैं। तो पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं को भी कम करता है और सर्दियों में दस्त, पेट दर्द और उल्टी से बचाव होता है। दौड़ लगाने के बाद डेली गुनगुना पानी ही पिएं।
More Stories
चकराता में बर्फबारी का मौसम: पर्यटकों और किसानों के लिए खुशी की बात
हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, अभिनेता ने फैंस से की अपील
दिल्ली अपराध शाखा ने हत्या के मामले में कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
दिल्ली में एएचटीयू और एजीएस अपराध शाखा का सफल ऑपरेशन, 4 लापता लड़कियां बरामद
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन
बल के वार्षिक मेले से बढ़ता है अनावश्यक वित्तिय भार, डीजी की विदाई परेड में खर्च किए जाते है करोड़ो…?