
मानसी शर्मा / – एमबीबीएस कर चुके उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें, तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड ने असिस्टेंट सर्जन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। 24 अप्रैल 2024 से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं,15 मई 2024 अप्लाई करने की लास्ट डेट है। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mrb.tn.gov.inपर जाकरनिर्धारित डेट से अप्लाई कर सकते हैं। असिस्टेंट सर्जन के कुल 2553 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती बोर्ड ने आवेदन मांगे हैं। आप इन पदों पर ऑनलाइन मोड अप्लाई कर सकते हैं।
योग्यता
जो भी भी कैंडीडेट इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास MBBS कीडिग्री होनी चाहिए। इसके साथ मद्रास मेडिकल पंजीकरण अधिनियम, 1914 के तहत उम्मीदवारों के पास पंजीकृत चिकित्सक होना चाहिए और कम से कम 12 महीने की अवधि के लिए हाउस सर्जन के रूप में काम किया होना चाहिए। इसके अलावा कैंडीडेट का रजिस्ट्रेशन तमिलनाडु मेडिकल काउंसिल में भी होना जरूरी है।
आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 1000 रुपए है। वहीं SC/SCA/ST कैंडीडेट के लिए आवेदन फीस 500 रुपए निर्धारित किया गया है।
ऐसे करें अप्लाई
इन पदों पर अप्लाई करने के लिएआधिकारिक वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर असिस्टेंट सर्जन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें। फॉर्म भरने के बाद शैक्षणिक डाक्यूमेंट अपलोड करें। अंत में शुल्क जमा करें और सबमिट करें।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों के लिए चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा। भर्ती बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न नोटिफिकेशन के साथ जारी कर दिया है। फिलहाल परिक्षा की तारीख की घोषणा नहीं हुई है। बोर्ड परिक्षा की तारीख अलग से जारी करेगा। उसके बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट को एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा।
More Stories
डीसीबीए की नई कार्यकारिणी ने संभाला पदभार
युवा कौशल के दम पर बनेगा विकसित भारत- विजेंद्र गुप्ता
बिरजू मायाल पर हमला, काशीपुर से हल्द्वानी रेफर
उत्तरकाशी में सड़क हादसा: पुल से टकराई यूटिलिटी, एक की मौत, कई घायल
चमोली: रजनी भंडारी की फिर से बहाली
रजनी भंडारी को प्रशासक न बनाने पर हाईकोर्ट ने पंचायतीराज सचिव और डीएम को जारी किया अवमानना नोटिस