मानसी शर्मा /- भारतीय रेलवे यात्रा करने के लिए बहुत बड़ा साधन है। करोड़ों भारतीय यात्री ट्रेन के जरीए यात्रा करते हैं। वहीं, छठ पूजा और दिवाली के दौरान क्या ही कहना। इस दौरान तो रेलवे स्टेशनों पर पैर रखने की जगह नहीं होती है। यात्री ट्रेन में धक्के खाकर जाने के लिए मजबूर रहते हैं। बता दें कि त्योहार के दौरान घर जाने के लिए लोग महीनों पहले से टिकट बुक कराते हैं लेकिन कई बारी टिकट कंफर्म होती, तो कई बारी नहीं होती है।
इस चक्कर में यात्री असमंजस में रहते हैं कि टिकट कंफर्म होगी या नही। अब आप इसे भी पता कर सकते हैं। वो भी बहुत आसानी से। बता दें कि, रेलवे के द्वारा कुछ कोड्स दिए जाए जाते हैं। ये कोड्स आपके टिकट पर होते हैं। इसके जरीए आप पता कर सकते हैं कि टिकट कंफर्म होगी या नहीं। आइए जानते हैं चेक करने का प्रोसेस।
1.अगर आपके वेटिंग टिकट पर RLWL लिखा है तो इसका मतलब है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट। RLWL कोड वाले वेटिंग टिकट के कंफर्म होने की संभावना न के बराबर होती है।
2. अगर वेटिंग टिकट पर PQWL लिखा है यानी पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट। इस कोड वाले वेटिंग टिकट के भी कंफर्म होने की संभावना बहुत कम होती है।
3. वहीं, अगर टिकट पर GNWL लिखा है तो इसका मतलब होता है यानी जनरल वेटिंग लिस्ट। इस कोड वाले टिकट के कंफर्म होने की संभावना ज्यादा होती है।
4. इसी तरह से अगर आपके टिकट पर TQWL लिखा है तो इसका मतलब होता है तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट। इस टिकट के कंफर्म होने की संभावना सबसे कम होती है। क्योंकि ये टिकट तब कंफर्म होता है, जब तत्काल कोटे से बुक टिकट कैंसिल किए जाते हैं।
अब आप इस कोड के जरीए ये पता कर सकते हैं कि आपका टिकट कंफर्म होगा या नहीं। ये कोड्स टिकट को समझने में, वेटिंग टिकट के कंफर्मेशन की संभावनाएं कितनी है। इस बात की जानकारी आसानी से ले सकते हैं।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन