नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप सेंटर, नई दिल्ली में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रभक्ति, एकता और समर्पण की भावना को और मजबूत करना रहा। समारोह में अधिकारियों, जवानों, केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
समारोह की शुरुआत ग्रुप सेंटर परिसर में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद उपस्थित सभी अधिकारियों और विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया। इस दौरान पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया और सभी के चेहरों पर गर्व की भावना झलकती दिखी।
‘वंदे मातरम्’ त्याग और एकता का प्रतीक — विनय कुमार सिंह
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप महानिरीक्षक विनय कुमार सिंह ने की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा का प्रतीक है, जो हमें देश के प्रति समर्पण, त्याग और एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह गीत स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रनिर्माताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है और आज भी यह हर नागरिक के हृदय में देशभक्ति की लौ प्रज्वलित करता है।

युवा पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम की भावना से जोड़ने का आह्वान
इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय और सीआरपीएफ झाड़ोदा कला के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि नई पीढ़ी को राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे देश के प्रति समर्पण, अनुशासन और एकता की भावना को जीवन में अपनाएँ।
देशभक्ति के स्वर से गूंजा आयोजन स्थल
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितों ने फिर से एक स्वर में ‘वंदे मातरम्’ गाया, जिससे पूरे स्थल का वातावरण देशभक्ति और उत्साह से भर गया। चारों ओर एकता, गर्व और राष्ट्रीय भावना का माहौल देखने को मिला।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित