मानसी शर्मा / – लोकसभा चुनाव होने से पहले एनडीए से सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनने के बाद आरएलजेपी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसे अब राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि कैबिनेट मंत्री किरेन रिजिजू को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार सौंपा जाए।
इस मंत्री को मिली मंत्रालय की जिम्मेदारी
बता दें, पशुपति पारस फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज का मंत्रालय संभाल रहे थे। अब ये जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को सौंपी गई है। राष्ट्रपति के सचीव की प्रेस रिलीज में कहा गया था कि प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार, संविधान के अनुच्छेद 75 के खण्ड (2) के तहत राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद से पशुपति कुमार पारस का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।
क्यों दिया पशुपति पारस ने इस्तीफा?
मंगलवार (19 मार्च) को आरएलजेपी अध्यक्ष पशुपति पारस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बिहार में भारतीय जनता पार्टी पर एनडीए की सीट शेयरिंग को भेदभाव करने का आरोप लगाया है। दरअसल, पशुपति पारस सीट शेयरिंग में चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 5 लोकसभा सीटें मिलने से नाराज हैं। खासतौर पर वो इसलिए नाराज हैं क्योंकि उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई और इसका ऐलान करने से पहले एक बार भी उनसे बात तक नहीं की गई।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी