मानसी शर्मा / – लोकसभा चुनाव होने से पहले एनडीए से सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनने के बाद आरएलजेपी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसे अब राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि कैबिनेट मंत्री किरेन रिजिजू को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार सौंपा जाए।
इस मंत्री को मिली मंत्रालय की जिम्मेदारी
बता दें, पशुपति पारस फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज का मंत्रालय संभाल रहे थे। अब ये जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को सौंपी गई है। राष्ट्रपति के सचीव की प्रेस रिलीज में कहा गया था कि प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार, संविधान के अनुच्छेद 75 के खण्ड (2) के तहत राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद से पशुपति कुमार पारस का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।
क्यों दिया पशुपति पारस ने इस्तीफा?
मंगलवार (19 मार्च) को आरएलजेपी अध्यक्ष पशुपति पारस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बिहार में भारतीय जनता पार्टी पर एनडीए की सीट शेयरिंग को भेदभाव करने का आरोप लगाया है। दरअसल, पशुपति पारस सीट शेयरिंग में चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 5 लोकसभा सीटें मिलने से नाराज हैं। खासतौर पर वो इसलिए नाराज हैं क्योंकि उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई और इसका ऐलान करने से पहले एक बार भी उनसे बात तक नहीं की गई।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर