नजफगढ़/- जाफरपुर में स्थित राव तुलाराम अस्पताल में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अस्पातल के चिकित्सकों व कर्मचारियों ने तिरंगा यात्रा के तहत साईकिल रैली निकालकर क्षेत्र के लोगों को आजादी के महत्व में बताया और शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर अस्पताल में पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें अस्पताल के एमएस डा अमिताभ भसीन के नेतृत्व में सभी चिकित्सकों ने बढ़चढ़कर पौधारोपण किया। वही अस्पातल में सुबह झंडा वितरण समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें आसपास के गांवों के लोगों को हर घर तिरंगा योजना के तहत झंडे दिये गये।
इस अवसर पर अस्पताल के एमएस डा अमिताभ भसीन ने कहा कि तिरंगा यात्रा के तहत अस्पताल में आज साईकिल रैली के साथ-साथ पौधारोपण व झंडा वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। जिसमें सभी चिकित्सकों व अस्पताल के कर्मचारियों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया। इन आयोजनों का मकसद लोगों तक आजादी के सही मायने की जानकारी पंहुचाना और असली आजादी के तहत स्वच्छ वातावरण के लिए पौधारोपण व अच्छी सेहत के लिए साईकलिंग करने का संदेश दिया गया। उन्होने कहा कि हमारे अंदर देश भक्ति की भावना प्रबल होगी तो हमे कई समस्याओं से अपने आप छुटकारा मिल जायेगा। लोगों में देशभक्ति के साथ ईमानदारी व अपनी जिम्मेदारियों का भाव जागृत होगा जिससे देश उन्नति के मार्ग पर चलेगा। उन्होने कहा कि हम सब को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।
आरटीआर अस्पताल में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए रेडियोलॉजी विभाग एचओडी डा अनिल यादव ने बताया कि अस्पताल में शनिवार को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले अस्पताल प्रांगण में झंडा वितरण का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद कई गांवों में साईकिल रैली निकाल कर तिरंगा यात्रा व अमृत महोत्सव मनाने के लिए लोगों से अपील की। इसके बाद अस्पताल प्रांगण में पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसमें सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर एमएस डा अमिताभ भसीन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ऑफिस हेड डॉ सतेंद्र कुमार, डीएमएस डा ए एस यादव, ऑर्गेनाइजर कायाकल्प टीम एवं डॉक्टर सतीश यादव, एचओडी रेडियोलॉजी डॉ अनिल यादव, एएनएस सुदेश यादव और नर्सिंग ऑफिसर सुमन दलाल का आभार व्यक्त किया।
More Stories
“CM कांग्रेस का ही होगा”, महाराष्ट्र चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी में बढ़ी दरार; उद्धव की पार्टी की क्या होगी अगली चाल?
90% मुस्लिम जनसंख्या तो राष्ट्र “सेक्यूलर” क्यों? बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल का बड़ा बयान
संजू सैमसन के पिता ने धोनी-विराट पर लगाए गंभीर आरोप, रोहित और द्रविड़ भी निशाने पर
खालिस्तान समर्थकों की कनाडा में विवादित बयानबाजी, गोरे लोगों को देश छोड़ने की दी चेतावनी
“झारखंड में एक परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा”, गिरिडीह में हेमंत सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह
कोविड के दौरे में पीएम मोदी ने की थी मदद, अब ये देश करेगा सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित