नजफगढ़ मेट्रो न्यूज / भिवानी / मानसी शर्मा – हरियाणा के भिवानी जिले के जहरगिरी आश्रम में आज पूरे विधि-विधान से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की गई और साथ ही धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। इस अवसर छात्रों ने श्रीकृष्ण और राधा के रूप में तैयार हुए और अपनी कलाओं को दर्शाते हुए सब का मन मोह लिया। छात्रों ने फैंसी ड्रेस में बाल-गोपाल, राधा-श्रीकृष्ण, बलराम और सुदामा की पोशाक पहनकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। दही-हांडी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। छात्रों द्वारा कलाओं को दर्शाते हुए सबका मन-मोह लिया। छात्रों द्वारा राधा-कृष्ण की झांकिया व श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने स्थानीय जहरगिरी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और प्रदेश वासियों को पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कांग्रेस पर किया कटाक्ष
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस के ऑब्जर्वर वर्कर मीटिंग में जा रहे है वहां जो चल रहा है सबके सामने है। मोहब्बत की दुकान में लात-घुसे का प्रसाद बंट रहा है। पिता -पुत्र ने जो बीज बोए थे सबको निपटाने का वो सामने आ रहा है। उन्होंने अशोक तंवर, कुमारी शैलजा व सुरजेवाला पर भी कटाक्ष किया। कांग्रेस में अब निराशा का वक्त चल रहा है। कांग्रेस ने एयरपोर्ट और भवनों के नाम नेहरू, इंदिरा गांधी जी, राजीव गांधी के नाम पर रखे हुए थे। अब नाम बदलकर वास्तविक पहचान देश के सामने लाई जा रही है। जो गौरव का विषय है। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में खाता भी नहीं खोल सकेगी।
More Stories
मन के विकारों को दूर करने में ध्यान है सशक्त माध्यम – प्रो. ईश्वर भारद्वाज
सामाजिक कार्यों के लिए बौद्ध समाज ने सोलंकी को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार