मानसी शर्मा / – आगामी दिनों में कई बायोपिक्स आएंगी, जिसमें कार्तिक आर्यन अभिनीत चंद्र चैंपियन, त्रिपाठी पंकज अभिनीत मैं अटल हूं, राजकुमार राव अभिनीत श्री शामिल हैं। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की जिंदगानी भी काफी प्रेरणात्मक है। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह चाहती हैं उन पर फिल्म बने, तो इसपर माधुरी ने कहा, ‘अभी मेरी बायोपिक बनने में बहुत समय है। मुझे लगता है कि अभी बहुत कुछ करना है। अभी तो कई उपलब्धियां हैं, जिसे पाना है।’ यह बात माधुरी ने अपने प्रोडक्शन कंपनी तले बनी दूसरी मराठी फिल्म पंचक- आता कोणाचा नंबर? के ट्रेलर लांच के दौरान कहीं, जहां उनके साथ उनके पति डा. श्रीराम नेने भी मौजूद रहे। इससे पहले माधुरी और श्रीराम मराठी फिल्म 15 अगस्त का निर्माण कर चुके हैं। मराठी फिल्मों के निर्माण को लेकर माधुरी ने आगे कहा, ‘मुझे मराठी फिल्में और नाटक हमेशा से पसंद रहे हैं।’ यह फिल्म पांच जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


More Stories
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बढ़त, विपक्ष हुआ पीछे
MCD के EduLife पोर्टल पर संकट, डेटा सुरक्षा पर निगम में हड़कंप
द्वारका जिला पुलिस ने अक्टूबर 2025 में 23 अवैध विदेशी नागरिकों को भेजा डिपोर्टेशन सेंटर
एंटी-बर्गलरी सेल ने कुख्यात चोर बिल्ला को दबोचा
बीट स्टाफ की सतर्कता से खुली 11 आपराधिक मामलों की परतें
1200 किलोमीटर की फिल्मी स्टाइल पीछा कर कार जैकर गिरफ्तार