10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य में दर्शनशास्त्र संकाय के अंतर्गत सांख्ययोग एवं योगविज्ञान विभाग द्वारा दि ०15 जून से 21 जून तक साप्ताहिक योग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सभागार मे कुलपति प्रो० मुरली मनोहर पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें विश्वविद्यालय के सम्मानित आचार्य, अधिकारी कर्मचारी छात्रगण तथा विशिष्ट नागरिकगण सम्मिलित हुए।
योगाभ्यास का कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से 08 बजे तक हुआ, तत्पश्चात सम्मूर्ति सत्र का अयोजन किया गया। जिसमें इस बार योग दिवस का विषय – योग स्वयं और समाज के लिए ” पर विचार व्यक्त करते हुए माननीय कुलपति प्रो० पाठक जी ने योग. को मानव जीवन की उन्नति के लिए अत्यन्त आवश्यक बताया। । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अश्विनी उपाध्याय ने भारत के प्रत्येक घर में योग को प्रचरित करने पर बल दिया। योग द्वारा ही गांव, शहर, राज्य, देश और विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है। अक्सर यह पाया गया है कि जिस देश के नागरिक योग नहीं करते हैं वहां पर ज्यादा लड़ाई, झगड़ा, दंगा, फसाद होते हैं। मुख्यातिथि के रूप में गोरखपुर विश्वविधालय के पूर्व आचार्य प्रो० राम प्रकाश ने योग समाज के विकास के लिए अत्यंत उपयोगी है। विषय प्रवर्तन – विभागाध्यक्ष प्रो० मार्कण्डेय नाथ तिवारी ने किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डा. रमेश कुमार योगाचार्य ने किया।
योग का अभ्यास प्रियंका पांडे, हर्ष शुक्ल एवं विवेक मिश्रा ने कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुलसचिव श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रो. शिव शंकर मिश्र, प्रो. देवेंद्र प्रसाद, प्रो. रामचंद्र शर्मा, प्रो. महानंद झा, अंजनी राय, बनवारी लाल वर्मा, डॉ. लेखराज, बलवीर सिंह, विजय गुसाई, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी का द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दर्शन संकाय पीठ प्रमुख द्वारा किया गया।
More Stories
मुंबई के होटल में ‘CASH FOR VOTE’ के आरोपों से घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच दी सफाई
‘लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर…’, उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
मैदान के अंदर नहीं बाहर नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हुई एंट्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट
‘SYL का पानी हमें मिलना चाहिए’ एसवाईएल के मुद्दे पर बोले सीएम नायब सैनी