-क्षेत्र में समस्याओं के समाधान और विकास की योजनाओं को लागू करने की रहेगी प्राथमिकता- सहीराम पहलवान -सहीराम को नोटो से नही वोटों से तोलकर संसद भेजेगी पालम की जनता- सोलंकी

नई दिल्ली/शिव कुमार/- शनिवार को द्वारका की मधु विहार कॉलोनी में आरडब्ल्यूए के कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के इंडी गठबंधन के उम्मीदवार सहीराम पहलवान लोगों के बीच पहुंचे। इस अवसर पर भारी संख्या में उमड़े जनसमूह ने उनका फूल-मालाएं पहना कर स्वागत किया। साथ ही सहीराम आप आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे भी लगाए। पालम विधानसभा के मधु विहार स्थित सोलंकी मार्केट के प्रधान कार्यालय के सभागार में दक्षिण दिल्ली लोकसभा के आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सही राम पहलवान ने लोगों को संबोधित कर इंडिया गठबंधन के पक्ष में अपना मत देकर विजय दिलाने की बात कही।  

मधु विहार में जनसभा को संबोधित करते हुए आप प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने कहा कि वह यहां विकास के दम पर वोट मांगने आए हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो विकास या योजनाएं लागू की है वह देश के 70 साल के इतिहास में सबसे अलग है। लेकिन भाजपा के दुष्चक्र से संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता एकजुट होकर इंडियां गठबंधन को वोट करे।

उन्होने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्षेत्र के लोगों से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखकर नीति निर्माण किया है और शिक्षा,स्वास्थ्य व परिवहन के क्षेत्र में पूरे बदलाव के साथ काम किया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बहुत ज्यादा सुविधाएं मिल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोगों को बिजली, पानी की फ्री सुविधा देकर उनका जीवन आसान किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि देश से भ्रष्टाचार मिटाने और विकास की बयार के नाम पर आम आदमी पार्टी को वोट दें। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है, बल्कि यह देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई का चुनाव है। कांग्रेस और ‘आप’ के कार्यकर्ताओं से कहना है कि सभी लोग संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट होकर वोट करें। इस बार अगर आप चूक गए और भाजपा की सरकार आ गई तो ये लोग संविधान बदल देंगे और लोकतंत्र को कुचल देंगे। जब लोकतंत्र और संविधान ही नहीं रहेगा तो दिल्ली के अंदर चुनाव नहीं होगा। इसलिए अपने सारे गिले-शिकवे छोड़कर एक हो जाओ। अगर आज चूक गए तो आपकी पीढ़ियां इस तानाशाही के लिए केवल आपको जिम्मेदार मानेगी।

इस अवसर पर मधु विहार आरडब्ल्यूए के साथ-साथ आम आदमी पार्टी, कांग्रेस व दूसरे संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आप प्रत्याशी सहीराम पहलवान का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। वही सभा के आयोजक एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने लोगों के सामने सहीराम पहलवान को एक कर्मठ व ईमानदार व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि मधु विहार आरडब्ल्यूए सहीराम पहलवान को अपने पूर्ण जनसमर्थन की घोषणा करता है।  उन्होंने कहा कि सहीराम पहलवान जी इस क्षेत्र की समस्याओं व लोगों की जरूरत के हिसाब से काम करेंगे। उन्होने आगे कहा कि हम मधु विहार वासी उन्हें नोटों की जगह वोटो से तोलने का आश्वासन देते हैं।

फेडेरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रीक्ट वेलफेयर फोरम के सचिव व राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के महासचिव महेश मिश्रा ने कहां कि हम इंडिया गठबंधन व आप पार्टी का तहेदिल से धन्यवाद करते है जिन्होंने पहलवान जी जैसे सरल, जमीन से जुड़े, कर्मठ एवं ईमानदार को हमारे क्षेत्र का प्रत्याशी बना कर एक बहुत अच्छा निर्णय लिया है और आम जनता से निवेदन करते है कि इन्हे भारी मतों से विजयी बनाए। फोरम के बिजवासन विधानसभा के अध्यक्ष रविंदर सोलंकी एवं उनकी टीम ने सब का स्वागत किया और सब से निवेदन किया की इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाए।
         कांग्रेस के पालम ब्लॉक के कांग्रेस पार्टी युवा अध्यक्ष राजबीर भड़ाना ने अपनी टीम के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सही राम पहलवान का जोरदार स्वागत किया। इस सभा में प्रधान बलबीर, प्रीतपाल सिंह, रमेश खटाना, सुरेश लाला, सुरेश गल्यान, अमित चौहान, हरिश्चंद्र राय, अरुण सिंह, सरदार प्रेम प्रभाकर, जगदीश भडाना, कृष्ण कुमार (पालम), जितेंद्र कुमार, पवन कुमार, सुखबीर आदि उपस्थित रहे।

About Post Author