नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/कोलकाता/शिव कुमार यादव/- बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसन महमूद ने नये भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि विदेशी ताकतों में भारत पर दबाव बनाने की ताकत नहीं है। जबकि यही ताकतें मानवाधिकारों के उल्लंघन का मुद्दा बनाकर उनके देश पर दबाव बनाने की कोशिश करती हैं। महमूद ने कहा कि बांग्लादेश में अगले साल जनवरी में होने वाले आम चुनाव संविधान के तय नियमों के अनुसार ही होंगे।
मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप गलत
कोलकाता प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए हसन महमूद ने कहा कि हमारे देश पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप सही नहीं हैं। बांग्लादेश में मानवाधिकार के हालात, उन देशों से बेहतर हैं, जो हम पर आरोप लगा रहे हैं। हसन महमूद ने कहा कि विदेशी ताकतें जो बांग्लादेश में मानवाधिकारों को लेकर सवाल उठा रही हैं, वह हमारे देश पर दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रही हैं। अमेरिका में भी नस्लीय हमले होते हैं।
भारत को बताया मजबूत राष्ट्र
हसन महमूद ने कहा कि अगर भारत में कोई मुद्दा बनता है तो इन विदेशी ताकतों में क्या सवाल उठाने की हिम्मत है? इसका जवाब है नहीं क्योंकि यह एक संप्रभु राष्ट्र का आंतरिक मामला है, लेकिन ये विदेशी ताकतें बांग्लादेश पर दबाव बनाने की कोशिश करती हैं क्योंकि बांग्लादेश भू-राजनीतिक स्तर पर बेहद अहम है।
बांग्लादेश में बढ़ते चीनी निवेश पर कही ये बात
बांग्लादेश की चीन से नजदीकी के सवाल पर हसन महमूद ने कहा कि ’हाल के सालों में बांग्लादेश में चीन के निवेश में कमी आई है। महमूद ने माना कि कुछ कॉन्ट्रैक्ट चीनी कंपनियों को मिले हैं क्योंकि उनकी नीलामी की दर बेहद कम है।’
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी