मानसी शर्मा / – लोकसभा चुनाव करीब हैं। सभी पार्टियां अपनी लगातार अपने उम्मीदवारो की घोषणा कर रही है। इसी बीच भाजपा ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में तमिलनाडु और पुडुचेरी के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। भाजपा ने इस बार पुडुचेरी की लोकसभा सीट से ए. नमस्सिवयम को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें, नमस्सिवयम, एन रंगास्वामी सरकार में केंद्र शासित प्रदेश के गृह मंत्री हैं। इसके अलावा एक्टर राधिका सरथकुमार तमिलनाडु के विरुधनगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। वो एक्टर आर सरथकुमार की पत्नी हैं, जिन्होंने 12 मार्च को अपनी अकिला इंडिया समथुवा मक्कल काची (AISMK) का बीजेपी में विलय कर दिया था। तो वहीं पोन. वी. बालागणपति तमिलनाडु के तिरुवल्लुर (एससी) से, आर. सी. पॉल कंगाराज चेन्नई उत्तर से, रामा श्रीनिवासन मदुरै से और एम. मुरुगनदम तंजावुर से चुनाव लड़ेंगे।
15 उम्मीदवारों के नाम शामिल
इस लिस्ट तमिलनाडु के 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को चेन्नई साउथ से टिकट दिया गया। वहीं बीते दिन चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में भाजपा ने तमिलनाडु के 9 उम्मीदवारों की घोषणा की है। के.अन्नामलाई को कोयंबटूर सीट से भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है। इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन का भी नाम शामिल हैं, जो नीलगिरी से चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल ए राजा यहां से सांसद हैं।
7 चरणों में होंगे चुनाव
वहीं इससे पहले चुनाव आयोग ने बीते शनिवार को चुनाव की तारीखों का एलान हुआ। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने वाला है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा तो दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरे चरण का सात मई, चौथे चरण का 13 मई, पांचवें चरण का 20 मई, छठे चरण का 25 मई और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा। चार जून को नतीजे आएंगे।
More Stories
मुंबई के होटल में ‘CASH FOR VOTE’ के आरोपों से घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच दी सफाई
‘लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर…’, उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
मैदान के अंदर नहीं बाहर नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हुई एंट्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट
‘SYL का पानी हमें मिलना चाहिए’ एसवाईएल के मुद्दे पर बोले सीएम नायब सैनी