
अनीशा चौहान/- 15 अप्रैल को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात की। CM अरविंद केजरीवाल से मिलने के बाद मान भावुक नजर आए। भगवंत मान ने मुलाकत के बाद कहा की 2 मुख्यमंत्री को आतंकवादी की तरह मिलवाया। ये तानाशाही की हद है।
भावुक हुए CM भगवंत मान
भगवंत मान ने CM अरविंद केजरीवाल से मुलाकत करने के बाद कहा, ‘CM केजरीवाल से आधे घंटे तक मुलाकत हुई थी। मैं जैसे ही बैठा दिल को काफी दुख हुआ। जो हार्ड कोर अपराधी होते हैं उनकी तरह भी सुविधा CM केजरीवाल को नहीं मिल रही है। उनके शीशे के पार फोन की मदद के बात करवाई गई थी। शीशा भी काफी गंदा था, अच्छे से शक्ल भी नजर नहीं आ रही थी। वह कट्टर ईमानदार हैं और उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है।’
‘मेरी चिंता मत करो लोगों की करो’
भगवंत मान आगे कहते हैं कि मोहल्ला क्लिनिक बनवाया है इसी कारण उनको परेशान किया जा रहा है। केजरीवाल को गिरफ्तार कर लोगे लेकिन सोच को कैसे गिरफ्तार करोगें। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘उन्होंने (केजरीवाल) कहा कि मेरी चिंता मत करो, पंजाब की स्थिति बताओ कैसी है। सुविधाएं वहां मिल रही है कि नहीं। उन्हें मैंने बताया कि सब ठीक चल रहा है। उन्होंने कहा विधायकों के लिए कहा है कि मेरी चिंता मत करो लोगों की करो।’
जेल अधिकारी ने क्या कहा
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल नियमों के अनुसार, पंजाब के CM ने केजरीवाल से एक आम मुलाकाती के तौर पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात जंगले’ में हुई है। ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में CM अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने21 मार्च कोCM केजरीवाल को संबंधित मामले में गिरफ्तार किया था। बता दें, इस मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी गिरफ्तार हो चुके हैं।
More Stories
कारगिल के शहीदों को मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बिहार में भी जीतेंगे चुनाव
1 अगस्त से बदल जाएंगे ये बड़े नियम: जेब पर पड़ेगा सीधा असर
दिल्ली में उमस भरी गर्मी से हाहाकार, 30 जुलाई तक हल्की बारिश की उम्मीद
आकाशवाणी मर्यादित भाषा- संस्कृति और संस्कार देती है – वक्ता आरजेएस कार्यक्रम
भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम के कोच पंकज सिंह ने की आईसीएमआर महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट
ओडिशा में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल: हॉस्टल में यौन शोषण, युवती पर जानलेवा हमला