
दिल्ली/अनीशा चौहान/- बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को विधानसभा में बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के मुद्दे पर केंद्र सरकार का समर्थन किया। ममता ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार का यह सिद्धांत है कि वे किसी भी दूसरे देश से संबंधित मामलों में केंद्र सरकार के साथ खड़ी रहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी धर्म के लोगों पर अत्याचार होता है, तो उनकी सरकार इसकी कड़ी निंदा करती है, और बांग्लादेश में किसी भी धर्म के खिलाफ अत्याचार को सहन नहीं किया जाएगा।
चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर ममता का बयान
ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में इस्कॉन के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी पर चिंता जताई। ममता ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर इस्कॉन के प्रमुख से बात की है और चूंकि यह एक दूसरे देश का मामला है, उन्होंने केंद्र सरकार से उचित कदम उठाने की अपील की। ममता ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार इस मामले में पूरी तरह से केंद्र सरकार के साथ खड़ी है। चिन्मय कृष्ण दास को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद बंगाल सहित देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
अभिषेक बनर्जी और गिरिराज सिंह की कड़ी निंदा
तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी और वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने भी बांग्लादेश में हुए हमलों की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। अभिषेक ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया और केंद्र से तुरंत प्रभावी कदम उठाने की अपील की। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बांग्लादेश की सरकार को कट्टरपंथियों के प्रभाव में बताया और संयुक्त राष्ट्र से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की।
भारत सरकार की चिंता और विपक्षी आलोचना
भारत के विदेश मंत्रालय ने चिन्मय कृष्ण दास को जमानत न दिए जाने पर चिंता जताई और बांग्लादेश से अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सरकार के रुख का समर्थन किया, लेकिन कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कूटनीतिक प्रयासों पर सवाल उठाए और बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर प्रधानमंत्री की चुप्पी की आलोचना की।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ