गुरूग्राम/कटरा/शिव कुमार यादव/- बीते रविवार बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने गुरूग्राम व कटरा हॉफ मैराथन में बहादुरगढ शहर का नाम रोशन किया। बीआरजी ने दोनो प्रतियोगिताओं में हर साल की तरह अपनी छाप छोड़ते हुए ट्राफिया जीती।
इस संबंध में बीआरजी के कोच दीपक छिल्लर ने बताया की रविवार 7 अप्रैल को बीआरजी ग्रुप ने टफमेन गुड़गांव व कटरा जम्मू हॉफ मैराथन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दोनो जगह 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर रनिंग दौड का आयोजन किया गया।

श्री छिल्लर ने बताया कि टफमेन गुडगाँव हाफ मैराथन मे बी आर जी ग्रुप से 60 धावको ने भाग लिया। इस रन में शलभ दुसरे स्थान पर रहे वहीं नीरज छिल्लर ने पेसर की भुमिका निभाई। रन में परवीन सांगवान, सुनिल बेनीवाल, धर्मवीर, सुषमा सहरावत ,विहान छिल्लर, जसवीर जुन, अरुण विजयरण, सन्नी राणा, सुमित राणा, मनीषा गहलौत, नीतू छिल्लर, रविता, मुकेश, सौरभ शौक़ीन, रिंकी, परवीन सांगवान, धर्मवीर, वृंदा, शिवांस, मोनिक व, समर ने सफलतापूर्वक गुड़गांव दौड पूरी की।

वही कटरा( जम्मु) में हाफ मैराथन का आयोजन हुआ जिसमें बहादुरगढ़ ने ग्रुप से 70 धावको ने हिस्सा लिया। पहले एडिशन से ही बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप को इसमें हिस्सा लेने के लिए बुलाया जाता है और हर साल बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप से 10 या 12 धावक अपनी पहचान बनाकर आते हैं तथा बहादुरगढ शहर का नाम रोशन करके आते हैं।

इस हॉफ मैराथन में दीपक छिल्लर और डा किरन छिल्लर ने पेसर की भूमिका निभाई। रनर्स के साथ दौड कर ट्रैक पर मोटिवेट किया तथा दोनो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में इस साल बहादुरगढ रर्नस ग्रुप से गुलाब सिंह ने 35 प्लस आयु वर्ग में 21 किलोमीटर में पहला स्थान हासिल किया।

वही धर्मवीर सैनी ने 10 किलोमीटर में 50 प्लस आयु वर्ग मे पहला स्थान हासिल किया। मुकेश कुमार मिश्रा 30 प्लस मे 10 किलोमीटर मे दूसरे स्थान पर रहे तथा महिलाओं में 10 किलोमीटर में सोनिया राणा ने 45 प्लस में पहला स्थान हासिल कर अपनी छाप छोड़ी। वही डिंपल, संतवती, प्रकृति, किरन, मुन्नी देवी, सुमन, जया, पुनम अग्रवाल, रुही, सोनिया राणा, मानव, शलाजा, रजन, बह्म प्रकाश मान, निकुंज, धर्मवीर सैनी, श्वेतांश, शरनाम सिह, विनीत, भोजराज, लक्ष्मण, गुलाब सिंह, संदीप राव, संदीप शर्मा, रमेश शर्मा, राकेश, सुधीर आनंद ने सफलतापूर्वक दौड पूरी की। बाद में वैष्णो माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।


More Stories
प्रोकेम स्लैम में BRG का ऐतिहासिक परचम, 24 धावकों ने बढ़ाया बहादुरगढ़ का गौरव
रोहतक की MDU में हमला, बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो से पीएचडी स्कॉलर को कुचलने की कोशिश; वीडियो वायरल
पश्चिमी विक्षोभ का असर: उत्तर भारत में ठंड तेज, पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली में सर्द हवाएं
14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने देश के सबसे ज्यादा खोजे गए क्रिकेटर
बालोर के पास फॉर्च्यूनर चालक ने मस्टैंग को कई बार मारी टक्कर
एसजीटीयू में ज्ञान, नवाचार और शोध का संगम