
अनीशा चौहान/- ओटीटी पर अपनी साफ सुथरी कॉमेडी और गांव के लोगों के जीवन को बयां करने वाले ओटीटी शो ‘पंचायत’के तीसरे सीजन की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो गई है। इस सीजन का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे। अब लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। फुलेरा गांव में एक बार फिर उथल पुथल होने वाली है।
इस शो का एक एक किरदार लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ चुका है। वो चाहे सचिव जी हो या प्रधान जी, सीरीज का सपोर्टिंग किरदार भी दर्शकों के बीच अलग पहचान बना चुका है। इसके डॉयलॉग पर कई सारे मीम्स बने हैं। चाहें इस शो का डॉयलॉग ‘देख रहा है बिनोद…’हो या फिर ‘गजब बेइज्जती है..’हो। अब शो के मेकर्स ने इसके तीसरे सीजन के रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। पंचायत 3 कुछ हफ्तों बाद 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
इस दिन होगा रिलीज
गुरुवार को अमेजन प्राइम वीडियो ने अनाउंस किया कि ‘पंचायत 3‘ 28 मई को रिलीज हो रहा है। सोशल मीडिया पर शो का अन्य पोस्टर शेयर करते हुए, प्राइम वीडियो ने लिखा, ‘आपने लौकियां हटाईं, हमने आपका रिवॉर्ड अनलॉक कर दिया! #PanchayatOnPrime S3, 28 मई।’ दरअसल, हाल ही में ‘पंचायत’ के मेकर्स ने एक छोटी सी गेम फैन्स के साथ शेयर की थी, जिसमें वो लौकियां हटाकर तीसरे सीजन की रिलीज डेट जान सकते थे। अब वहीं रिलीज डेट रिवील हो गई है।
इतने देशों में होगा रिलीज
‘पंचायत 3’का निर्माण ‘द वायरल फीवर’ने किया है। वहीं निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है। नए सीजन का प्रीमियर,भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 देशों व क्षेत्रों के अंदर हिंदी में होगा और इसे तमिल, तेलुगु, मलयालम व कन्नड़ में भी डब किया जाएगा। पंचायत 3 के साथ जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका वापसी करेंगें।
More Stories
ऑटो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दस लोग घायल
जनता का हंगामा; खाद्यान्न की घटतौली का विरोध, कार्ड धारकों ने किया प्रदर्शन
सोने की तस्करी में राज्य पुलिस अधिकारी की भूमिका, डीआरआई ने अदालत में किए सनसनीखेज खुलासे
पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बारे में जो कहा,
दिल्ली में सियासी हलचल तेज, विपक्ष ने भाजपा को घेरा
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान