नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दिल्ली देहात में अब काफी हलचल दिखाई दे रही है और इसका सबसे बड़ा श्रेय दिचाउं कलां वार्ड की भाजपा पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान को जाता है। पार्षद नींलम कृष्ण पहलवान नजफगढ़ क्षेत्र के हर घर तक भगवान श्रीराम के निमंत्रण के अक्षत व दीपक पंहुचा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र की महिलाऐं भी उनसे भारी संख्या में जुड़ रही है और लोग जय श्रीराम के नारे लगाकर उनका स्वागत कर रहे हैं।
इसी कड़ी में रविवार को नीलम कृष्ण पहलवान ने बजरंग एंक्लेव में दीपक व अक्षत घर-घर देकर सभी को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया और सभी से अपील की कि सभी अपने घरों व आसपास के मंदिरों में 22 जनवरी को दीपक जलाये व भगवान श्रीराम की आरती उतारें। इस अवसर पर नीलम कृष्ण पहलवान ने कहा कि भगवान श्रीराम का 500 साल का वनवास अब खत्म हो चुका है और राम लला 22 जनवरी को अपने घर में विराजमान हो रहे हैं।
हम सब को मिलकर अपनी संस्कृति की पहचान भगवान श्रीराम के इस पावन समारोह के भव्य स्वागत की तैयारी करनी है। उन्होने कहा कि जो जाति अपने धर्म की रक्षा नही कर पाती वो हमेशा नष्ट हो जाती है। अतः हमे अपनी धरोहर व पहचान को बनाये रखने के लिए भगवान श्रीराम का समारोह पूरे क्षेत्र पूरी धूमधाम से मनाना होगा ताकि दुनिया हिंदूओं की ताकत को देख सके।
बजरंग एंक्लेव पंहुचने पर पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान का कालोनी वासियों ने फूलमालाऐं पहनाकर स्वागत किया और इसी के साथ ही पूरा नजफगढ़ जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान घर-घर जाकर लोगों को दीपक व अक्षत देकर निमंत्रण दे रही थी तो महिलाऐं उनके साथ जय श्रीराम नारे लगा रही थी।
इतना ही उनके काफिले के आगे बच्चे भी हाथों में भगवा झंडा लेकर जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर कालोनीवासियों ने कहा कि नीलम जी ने जो काम नजफगढ़ में करके दिखाया है वह किसी और के बसका नही था। वो जो भी काम करती है पूरी निष्ठा से करती है। इसी वजह से लोग उनके साथ दिल से जुड़ते है। इस अवसर पर महिलाओं का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा भी कराया गया।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी