मानसी शर्मा /- कोलकाता के आर जी कर मेडिकल अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर डॉक्टरों का धरना-प्रदर्शन जारी है। अब प्रदर्शन स्थल पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया है। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के मंच पर बैग मिला है। लावारिस बैग मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गई है। अब जांच के बाद ही पता चलेगा की बैग कहां से आया। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता पुलिस भी छानबीन शुरू कर दी है।
क्यों प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर ?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में 9अगस्त को 31साल की ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव मिला था। उसके शरीर से कपड़े गायब थे और खून बह रहा था। शरीर पर चोट के निशान थे। इस घटना के बाद डॉक्टरों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था। साथ ही हड़ताल पर चले गए थे। मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। वहीं मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट कर रही है। खुद सीजेआई चंद्रचूड़ मामले की सुनवाई कर रहे हैं।
पुलिस वॉलंटियर था आरोपी
कोलकाता रेपकांड का आरोपी संजय रॉय कोलकाता पुलिस में वॉलंटियर था। बताया जा रहा है कि संजय ने महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ सेमिनार हॉल में रेप किया। वहीं उसकी हत्या भी कर दी। मामले सामने आने के बाद आरजी कर अस्पताल के प्रिसिंपल संदीप घोष को बर्खास्त कर दिया गया। अब ईडी और सीबीआई उनके खिलाफ भी जांच कर रही है। संदीप घोष और संजय रॉय का लाइ डिटेक्टर टेस्ट किया गया था। हाल ही में ईडी ने भी संदीप घोष के ठिकानों पर छापा मारा था। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ आर्थिक अनियमित्ताओं की जांच भी चल रही है। जिसमें प्रवर्तन निदेशालय की टीम लगातार छापेमारी कर रही।
More Stories
गृह मंत्री अमित शाह ने संतों के साथ संगम में लगाई डुबकी, परिवार संग पहुंचे महाकुंभ
रूस का भारत को नया ऑफर, लेकिन यहां जा कर फंस रहा पेंच
किसान भाइयों के लिए खुशखबरी, 2000 रुपये की रकम इस दिन बैंक खातों होगी ट्रांसफर
वक्फ कानून पर मच रहा बवाल, संयुक्त संसदीय समिति ने 14 संशोधनों को दी मंजूरी
सैनी सरकार के 100 पूरे पर सीएम सैनी ने किए कई बड़े ऐलान, कहा- प्रदेश के युवाओं का विश्वास सरकार में बना हैं
“गंगा में डुबकी लगाने से पेट को खाना मिलेगा क्या?”, अमित शाह के महाकुंभ स्नान पर खरगे ने कसा तंज