नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉक डाउन को देखते हुए नजफगढ़ क्षेत्र में पिछलें 13 दिनों से नई उड़ान समाज सेवा संगठन रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में गरीबों को एक हजार किलोग्राम आटा व जरूरत की दूसरी चीजें बांट रहा है। इस काम में संगठन के पदाधिकारी शेखर वार्सनेय, हरिकेश अधाना, आमोद मिश्रा, अनुराग पांडे व गोपाल चन्द्र मंडल के साथ-साथ अनेकों कार्यकर्ता अपना सहयोग दे रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संगठन के पदाधिकारी शेखर वार्सनेय ने बताया कि उनका संगठन पिछले 13 दिनों से लगातार गरीबों में राशन का सामान वितरित कर रहा है। इस सामान का प्रबंध संगठन के सदस्य स्वयं कर रहे है। नजफगढ़ के विभिन्न ईलाकों में संगठन अभी तक करीब दस हजार जंरूरतमंदों तक मदद पंहुचा चुका है। उन्होने बताया के संगठन के सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से देश को समर्पित है और सरकार के हर निर्णय में अडिग खड़े है। उन्होने कहा कि संगठन का एक मात्र मकसद लोगों को उनके घर पर ही मदद पंहुचा कर इस लॉक डाउन को सफल बनाना है। ताकि देश जल्द इस महामारी के जाल से निकल सके और हम पहले की तरह रह सकें। उन्होने कहा कि जितने दिन तक भी लॉक डाउन चलेगा उनका संगठन रोजाना ऐसे ही राशन बांटता रहेगा।
More Stories
सच में कोरोना से बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा, नए शोध में हुआ खुलासा
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!
टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव, जाने टैक्स दरें..
भरत सिंह के सपनों को करेंगे पूरा- नीलम कृष्ण पहलवान
नजफगढ़ में पत्रकार-नागरिक वार्ता के साथ मनाया गया हिन्दी पत्रकारिता दिवस
सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर ‘महालक्ष्मी योजना’ की दी जानकारी