नई दिल्ली/द्वारका/शिव कुमार यादव/- पश्चिमी दिल्ली के भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या करने वाला नाबालिग बदमाश अब न केवल बालिग हो चुका है बल्कि एक बार फिर अपराध की दुनिया में उतर चुका है। आरोपी ने इस बार पश्चिमी दिल्ली के एक कपड़ा व्यवसाई से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी और व्यापारी को डराने के लिए मिस फायर भी किया था। पुलिस ने इस मामले की छानबीन करते हुए आरोपी विवेक दहिया उर्फ विक्की निवासी खरखौदा को उसके दो साथियों अजय उर्फ़ छिंगा निवासी महावीर एन्क्लेव और सुगम शुक्ला उर्फ़ गाँधी निवासी महावीर एन्क्लेव के साथ बहादुरगढ़ व महावीर एंक्लेव से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी भाजपा नेता हत्या मामले में जमानत पर बाहर था लेकिन बाहर आते ही उसने डाबड़ी इलाके में अपना लोकल गैंग तैयार कर लिया और दिल्ली के व्यवसायियों की डिटेल विदेश भेजकर रंगदारी के फोन कराने लगा। इस मामले में वह इंटरनेशनल गैंगस्टर काला जठेड़ी, नंदू और नरेश शेट्टी गैंग से संपर्क में बताया जा रहा है।
50 लाख की रंगदारी मांगने की की गई थी कोशिश
पिछले महीने वेस्ट दिल्ली के एक बड़े कपड़ा व्यवसाय से 50 लाख की रंगदारी मांगने की कोशिश की गई। वहां पर गोली चलाकर डरने का प्रयास किया गया, लेकिन ऐन वक्त पर मिसफायर हो गया। उस मामले की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही थी। द्वारका में भी इसी तरह की प्लानिंग की गई थी। इस मामले में द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ/एएटीएस की ज्वाइंट टीम ने शातिर शूटर विवेक दहिया को और उसके दो साथियों के साथ हथियार के सहित धर दबोचा है। इसके ऊपर पहले से हत्या और एक्सटॉर्शन के आधा दर्जन मामले चल रहे हैं। पुलिस टीम ने तीन सोफिस्टिकेटेड कंट्री मेड पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, राकेश कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर विजय सिंह और हेड कांस्टेबल मनोज की टीम ने इस शूटर सहित तीन बदमाशों को दबोचने में कामयाबी पाई है। पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में से दो सुगम शुक्ला और अजय सगे भाई हैं। पहले से मर्डर आर्म्स एक्ट के मामले में शामिल हैं। पुलिस के अनुसार शूटर विवेक दहिया उर्फ विक्की मूलतः हरियाणा के खरखौदा, सोनीपत का रहने वाला है। बाकी उसके दोनों सहयोगी अजय और सुगम महावीर एनक्लेव दिल्ली के रहने वाले हैं। इनके बारे में पुलिस टीम को एक इनफार्मेशन मिली और उसी के आधार पर छानबीन करती हुई पुलिस टीम इस शूटर और उसके सहयोगियों तक पहुंच पाई। शूटर विवेक दहिया को पुलिस ने हरियाणा के बहादुरगढ़ से दबोचा है।
नंदू गैंग के इशारे पर हुई हत्या
भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या नंदू गैंग के इशारे पर की गई थी। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि विवेक और अजय की मुलाकात ऑब्जर्वेशन होम में हुई थी और बाद में वहीं से इन्होंने बाहर निकलकर गैंग बनाने का प्लान बनाया। गैंगस्टर नरेश शेट्टी का भतीजा अक्षय से इनका बाहर निकलने पर संपर्क हुआ और उसने उसे गाइड किया। लोकल बिजनेसमैन से रंगदारी वसूलने के लिए। होटल में बुलाकर अजय और उसके भाई को हथियार विक्की ने उपलब्ध कराया। जब सिग्नल एप के जरिए इंस्ट्रक्शन मिला तो दोनों भाई राजौरी गार्डन के गुलाटी हैंडलूम पर पहुंचकर 50 लाख की रंगदारी नरेश शेट्टी के नाम पर मांगी। वहां पर गोली चलाने की कोशिश की। जिसकी एफआईआर राजौरी गार्डन थाना में दर्ज की गई थी।
उस समय से राजौरी गार्डन थाना की पुलिस को इन दोनों भाइयों की तलाश थी। अजय दिल्ली के साउथ केंपस इलाके में हुई हत्या के मामले में भी शामिल है। पुलिस पूछताछ में इन्होने बताया की इस गैंग का सरगना काला जठेड़ी उर्फ़ संदीप के निर्देश पर अमेरका में बैठा अक्षय उन्हें हथियार उपलब्ध कराता था और अक्षय के कहने पर ही इन्होने दिल्ली के सुभाष नगर में स्थित गुलाटी हैंडलूम शॉप के कारोबारी से 50 लाख रूपए की रंगदारी मांगी थी। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। इन तीनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने बिंदापुर, डाबड़ी के साथ-साथ राजौरी गार्डन थाना के मामलों का खुलासा कर लिया है। पुलिस की जांच व पूछताछ की कार्रवाई जारी है ताकि उनकी आगे की रणनीति का पता लगाया जा सके।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी