मानसी शर्मा / – 2 मार्च को भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। जिसमें पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट पर भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह को उतारा था लेकिन 24 घंटे के अंदर ही पवन सिंह ने इस सीट से लड़ने से इनकार कर दिया। लेकिन अब सूत्रों के अनुसार, इस सीट पर भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह चुनाव लड़ेगी। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भोजपुरी एक्ट्रेस के इस चुनाव के साथ राजनीति में एंट्री करने की तैयारी है। पवन सिंह के जगह अक्षरा सिंह को बेस्ट कैंडिडेट मानी जा रही हैं क्योंकि अक्षरा की फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है। अक्षरा के पिता ने दावा किया है कि, अक्षरा लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करेंगी। लेकिन बीजेपी या अक्षरा ने इस बारे में अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं किया है।
इस वजह से छोड़ी सीट
वहीं पवन सिंह ने इस सीट से चुनाव ना लड़ने के निजी कारण बताए हैं लेकिन बंगाल और बिहार के राजनीतिक गलियारे में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। राजनीतिक जानकार पवन सिंह के इनकार करने के दो वजह बता रहे हैं। सबसे पहला तो पवन पर कई बार महिलाओं को परेशान करने के आरोप लगते रहे हैं। वो चाहे घर के अंदर हो या फिर बाहर हो। महिलाओं के विवाद को लेकर अक्सर ही पवन सिंह चर्चा में रहते हैं।
पवन सिंह का विवादों से रहा है नाता
कथित तौर पर पवन सिंह की ओर से सोशल मीडिया पर जो वीडियो और गाने शेयर किए जाते हैं वो भी बेहद आपत्तिजनक होते हैं। जिससे कई बार तो विवाद भी खड़ा हो चुका है। जानकारों का ये मानना है कि भाजपा कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। एक तरफ जहां संदेशखाली घटना पर बीजेपी महिला उत्पीड़न का आरोप लगाकर सड़क पर उतर आई है।दूसरी ओर से वो पवन सिंह को टिकट दे रही है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी