
नई दिल्ली/- दिल्ली पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, दिल्ली सरकार के मंत्री श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा द्वारा दिल्ली देहात व ग्रामीण किसानों की जीवनदायिनी साहिबी (सावी) नदी की स्वच्छता एवं अतिक्रमण हटाने हेतु शीघ्र कार्रवाई की स्वीकृति देने पर उनका आभार व्यक्त किया है।

थान सिंह यादव ने बताया कि मंत्री ने साहिबी नदी के दोनों किनारों पर यातायात की सुगमता के लिए कॉरिडोर निर्माण की मंज़ूरी दी है। साथ ही नदी पर अतिक्रमण न हो और उसमें कूड़ा-कचरा व मलबा न डाला जाए, इसके लिए टेरिटोरियल आर्मी की तैनाती की बात कही है। यह निर्णय साहिबी व यमुना नदियों की अविरलता और निर्मलता के प्रति सरकार की गंभीरता को दर्शाता है। इस सराहनीय कदम के लिए दिल्ली पंचायत संघ शीघ्र ही प्रवेश वर्मा मंत्री दिल्ली सरकार से भेंट कर उनका औपचारिक धन्यवाद करेगा।

पंचायत संघ प्रमुख ने मांग की कि साहिबी नदी के दोनों किनारों पर हरित क्षेत्र विकसित किए जाएं, तथा वहां जल स्रोत भी स्थापित किए जाएं, जिससे स्थानीय वन्य जीवों विशेषकर पक्षियों को सुरक्षित आवास मिल सके। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में अनेक पक्षियों का बसेरा है, जिनमें मोर जैसे दुर्लभ पक्षी भी शामिल हैं। ऐसे क्षेत्रों की घेराबंदी कर उन्हें संरक्षित किया जाना आवश्यक है।

इसके अतिरिक्त, यादव ने मांग की कि साहिबी नदी के सभी पुलों पर सेल्फी प्वाइंट विकसित किए जाएं और वहां नदी के उद्गम स्थल से लेकर यमुना में उसके संगम तक का विस्तृत विवरण प्रदर्शित किया जाए, जिससे आमजन को इसकी ऐतिहासिक व पर्यावरणीय महत्ता की जानकारी मिल सके।
पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि उनके पिता, पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉ. साहब सिंह वर्मा भी इस विभाग के मंत्री रह चुके हैं और उन्होंने भी साहिबी नदी के संरक्षण हेतु महत्त्वपूर्ण कार्य किए थे। वर्तमान में दिल्ली सरकार और मंत्री प्रवेश वर्मा का इस दिशा में ठोस और सकारात्मक कदम उठाना सराहनीय है, जिसके लिए पंचायत संघ उनका अभिनंदन करता है।
More Stories
आरजेएस पीबीएच के 360वें वेबिनार में भारतीय संस्कृति की वैश्विक पहुंच पर चर्चा.
हज़ारों मछलियों की मौत से बुराड़ी में हड़कंप, यमुना में ज़हर घोल रहा है प्रदूषण
सिंदूर की विजय” – मातृभूमि को समर्पित एक ऐतिहासिक क्षण का जश्न
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, 15 पार्षदों ने बनाई नई पार्टी
दिल्ली में 42 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर
पीलीभीत में तीन हजार सिखों का धर्मांतरण…!