नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्य मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी है। त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। वहीं मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम दो मार्च को आएंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने चुनावों की तिथि की घोषणा करते हुए कहा, ‘नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में संयुक्त रूप से 62.8 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 31.47 लाख महिला मतदाता और 31,700 विकलांग मतदाता शामिल हैं. 3 राज्यों के चुनाव में 1.76 लाख से अधिक युवा पहली बार वोट करेंगे।
पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में अंतिम बार विधानसभा चुनाव साल 2018 में हुए थे। मेघालय के 60 सीटों के लिए 361 उम्मीदवार मैदान में थे। चुनाव के बाद कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी जिसने 21 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन बहुमत न मिलने के कारण कांग्रेस सरकार बनाने से चूक गई और भारतीय जनता पार्टी, एनपीपी और दूसरी पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई। एनपीपी के कॉनराड संगमा राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। मेघालय विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को खत्म हो रहा है।
बात त्रिपुरा की करे तो साल 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने पहली बार त्रिपुरा में सत्ता हासिल की थी। त्रिपुरा की 60 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को कुल 36 सीटें मिली थी और लंबे समय से त्रिपुरा की सत्ता पर काबिज सीपीआई एम को सिर्फ 16 सीटों से संतोष करना पड़ा था। त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को समाप्त हो रहा है।
वहीं नागालैंड में 2018 मेंय हुए विधानसभा चुनाव में 60 सीटों में से भाजपा को 12 सीटें मिली जबकि एनडीपीपी को 17 सीटें मिली थी। भाजपा के समर्थन से एनडीपी के नेफ्यू रियो मुख्यमंत्री बने थे। नगालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को खत्म हो रहा है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी