
नेपाल/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- नेपाल में आज शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। 40 यात्रियों को ले जा रही यूपी नंबर की भारतीय बस तनहुँ जिले में मार्श्यांगड़ी नदी में गिर गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 यात्री घायल हो गए। घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। नेपाली अधिकारी के मुताबिक बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। मरने वाले यात्रियों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। नेपाली अधिकारी के मुताबिक बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। मरने वाले यात्रियों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।

मर्सियांगडी नदी में गिरी बस
नेपाल के अनवुखैरेनी के पास भारतीय नंबर की बस मार्श्यांगड़ी नदी में गिर गई। बस का नंबर UP FT 7623 है। अब तक 14 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि 16 यात्री घायल हैं। नेपाल सेना स्थानीय पुलिस के साथ राहत एवं बचाव में जुटी है। नेपाल पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि 40 लोगों को ले जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुँ जिले में मार्श्यांगड़ी नदी में गिर गई है। जिला पुलिस कार्यालय तनाहुन के डीएसपी दीपक कुमार राय ने कहा, ” UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई है और नदी किनारे पड़ी हुई है।”अधिकारी के मुताबिक बस पोखरा से राजधानी काठमांडू की ओर जा रही थी। है। बताया जा रहा है कि यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे हुआ। हादसा तब हुआ जब बस अनवुखैरेनी के ऐना पहाड़ा से मार्स्यांगडी नदी में गिर गई। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। हादसे के शिकार लोगों को नदी से बचाने की कोशिश की जा रही है।
More Stories
चंद्रपुरी में नेपाली मजदूर ने महिला से की लूट की कोशिश, भीड़ ने जूतों से की पिटाई
बिना वेतन फिर से देशसेवा करने हेतु प्रधानमंत्री जी को भेजा ईमेल- रणबीर सिंह
यात्रियों को राहत: चारधाम हेलीकॉप्टर सेवा दोबारा शुरू, सुरक्षा कारणों से हुई थी बंद
11 मई मदर्स डे पर विशेष- मां के मातृत्वभाव से ही संतान का कल्याण
अ.भा.क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप के सहयोग से आरजेएस पीबीएच का 356वां वेबिनार आयोजित.
हरिद्वार: गुंडई के बीच खुद को ही लगी गोली, चौराहे पर खुलेआम हंगामा, पुलिस जांच में जुटी