द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका के पोचनपुर गांव में अंगीठी जलाकर सो रहे एक दम्पति की दम घुटने से मौत हो गई जबकि उनका 2 महीने का मासूम बच्चा बाल बाल बच गया। मृतक पति पत्नी की पहचान मानव और नेहा के रूप में हुई है जो यूपी के रहने वाले थे।
मृतक पति पत्नी अपने दो महीने के बच्चे के साथ द्वारका सेक्टर 23 के पोचनपुर गांव में किराये के मकान में रहते थे और यहाँ पर मज़दूरी का काम करते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे के आसपास द्वारका के पोचनपुर गांव में उनके पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी कि एक मकान में बच्चे के रोने की आवाज आ रही है और दरवाज़ा अंदर से बंद है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब घर का दरवाज़ा तोडा तो उन्हें कमरे में मानव और नेहा बेहोश मिले जबकि उनका 2 महीने का बच्चा पास ही बैठ कर रो रहा था। पुलिस ने तीनो को तुरंत पीसीआर की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर मानव और नेहा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि उनका दो महीने का बच्चा बाल-बाल बच गया। पुलिस की शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि सर्दी से बचने के लिए दम्पति ने कमरे में अंगीठी जलाई थी और अंगीठी की वजह से दम घुटने के कारण दोनों की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर