
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका जिला पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है। छानबीन करने पर उनके पास से दो पहिया वाहन, एक स्कूटी तथा दूसरी मोटरसाइकिल बरामद हुई है। टीम ने आरोपियों को वैशाली कॉलोनी, डाबरी, दिल्ली के पास से गिरफ्तार किया है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने मामले की सूचना देते हुए बताया कि एक गुप्त मुखबिर की सहायता से दो चोरों की सूचना मिली, जो वाहन चोरी करके वैशाली कॉलोनी, डाबरी, दिल्ली के पास किसी से मिलने आएंगे। क्षेत्र में स्नैचिंग, चोरी, डकैती आदि जैसे मामलों को रोकने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रही है। सूचना मिलने पर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए। ऐसे में एएटीएस प्रभारी कमलेश कुमार की देखरेख में एसीपी राम अवतार, एसआई दिनेश कुमार, एएसआई विजय सिंह, एचसी इंदर सिंह, एचसी मनीष कुमार और एचसी मनोज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने बिना समय गंवाए बताए गए स्थान पर जाल बिछाया और रात करीब 11:30 बजे उनकी नजर दो अनजान व्यक्तियों पर पड़ी और गुप्त मुखबिरों ने आदेशानुसार उन दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को दबोच लिया।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम संजीव कुमार और शिवम बताया। दोनों आरोपी वेस्ट- सागरपुर, दिल्ली के निवासी हैं। लगातार पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर चोरी की इलेक्ट्रिक स्कूटी और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस कई आपराधिक मामले को सुलझाने का दावा कर रही है।
More Stories
पुणे की रेव पार्टी में छापा: एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद शामिल, सात गिरफ्तार
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 24 घंटे में मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
सिर्फ़ माँ के नाम पर ही एक पेड़ नहीं बल्कि युवाओं के नाम पर भी एक पेड़ लगाएं – नीलम कृष्ण पहलवान
प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के दायरे में कटौती, अब इन बीमारियों का नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज
सपा मंच पर मचा बवाल: कुर्सी को लेकर गुटों में भिड़ंत, हाथापाई तक पहुंचा मामला
मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से हड़कंप, 6 श्रद्धालुओं की मौत; सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान