नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका ज़िले की AATS पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को नजफगहर के सुरखपुर रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाश का नाम शिव कुमार उर्फ़ शिवा है जो नजफगहर के खैरा गांव का रहने वाला है। इसके ऊपर पहले से ही लूटपाट और सेंधमारी सहित 18 मामले दर्ज़ है। आरोपी के खिलाफ द्वारका नार्थ थाने में साल 2017 में एक चोरी करने का मामला दर्ज़ हुआ था जिसके चलते यह पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल बदल कर रह रहा था। द्वारका कोर्ट की जज नितिका कपूर द्वारा इसे इसी साल भगौड़ा भी घोषित किया गया था।
द्वारका ज़िले के डीसीपी अंकित सिंह ने जानकरी देते हुए बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की उक्त बदमाश नजफगढ़ के सुरखपुर रोड पर किसी से मिलने आने वाला है। इसे दबोचने के लिए ऑपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार और इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और संदीप की टीम बनाई गई। पुलिस ने सुरखपुर रोड पर ट्रैप लगाकर इस बदमाश को उस वक्त गिरफ्तार किया जब यह यहाँ पर किसी से मिलने आया हुआ था। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
कार्तिक मास में इस्कॉन द्वारका की ओर से ‘श्रीकृष्ण बलराम शोभा यात्रा’
पिथौरागढ़ से दिल्ली विमान सेवा हुई शुरु
सुरक्षित और शांतिपूर्ण छठ पूजा के लिए द्वारका जिला पुलिस दिखी प्रतिबद्ध
एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया प्रमुख ब्रांडों के मिलावटी और नकली देसी घी बनाने के रैकेट का भंडाफोड़
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ