नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका ज़िले की AATS पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को नजफगहर के सुरखपुर रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाश का नाम शिव कुमार उर्फ़ शिवा है जो नजफगहर के खैरा गांव का रहने वाला है। इसके ऊपर पहले से ही लूटपाट और सेंधमारी सहित 18 मामले दर्ज़ है। आरोपी के खिलाफ द्वारका नार्थ थाने में साल 2017 में एक चोरी करने का मामला दर्ज़ हुआ था जिसके चलते यह पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल बदल कर रह रहा था। द्वारका कोर्ट की जज नितिका कपूर द्वारा इसे इसी साल भगौड़ा भी घोषित किया गया था।
द्वारका ज़िले के डीसीपी अंकित सिंह ने जानकरी देते हुए बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की उक्त बदमाश नजफगढ़ के सुरखपुर रोड पर किसी से मिलने आने वाला है। इसे दबोचने के लिए ऑपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार और इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और संदीप की टीम बनाई गई। पुलिस ने सुरखपुर रोड पर ट्रैप लगाकर इस बदमाश को उस वक्त गिरफ्तार किया जब यह यहाँ पर किसी से मिलने आया हुआ था। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
मुंबई के होटल में ‘CASH FOR VOTE’ के आरोपों से घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच दी सफाई
‘लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर…’, उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
मैदान के अंदर नहीं बाहर नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हुई एंट्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट
‘SYL का पानी हमें मिलना चाहिए’ एसवाईएल के मुद्दे पर बोले सीएम नायब सैनी