
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- एएटीएस सेल ने आरोपी को गश्त के दौरान द्वारका एक्सप्रेसवे, नजफगढ़, दिल्ली दिचाऊं डिपो, के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली से दूसरे राज्यों में शराब की आपूर्ति करता था। पुलिस ने आरोपी से अवैध शराब के 70 कार्टन व 3500 कार्टन भी बरामद किए हैं। आरोपी पहले भी चोरी और दिल्ली एक्साइज एक्ट के तीन मामलों में शामिल रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि द्वारका जिले के अधिकतर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री, आपूर्ति पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने टीम का गठन किया हुआ है। इस दौरान टीम ने अलग-अलग क्षेत्र में मुखबिरों को भी शामिल किया हुआ है। ऐसे में 24 जून की शाम 5:30 बजे एएसआई जितेंद्र, एचसी इंदर, एचसी हेमचंद और एचसी सोनू नजफगढ़ क्षेत्र में ग्रस्त कर रहे थे इस दौरान टीम को द्वारका एक्सप्रेसवे नजफगढ़ दिचाऊं दिशाओं डिपो के पास एक रेनॉल्ट लोगन का संदिग्ध हालत में जा रही थी। संदेह होने पर टीम ने कर को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने रुकने की बजाय कार की गति बढ़ा दी। आगे रास्ता न मिलने पर पुलिस ने चालक को पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संदीप बताया और वह दिचाऊं कलां दिल्ली का निवासी है। लगातार पूछताछ करने पर पता चला कि वह 70 कार्टन अवैध शराब की आपूर्ति करने दूसरे राज्यों में जा रहा था। पुलिस ने आरोपी से एक रेनॉल्ट लोगन कर भी जब्त की। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी से चोरी के तीन मामले सुलझाने का दावा कर रही है।
More Stories
कारोबारी गोपाल खेमका की नृशंस हत्या, राजधानी में कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
डेंगू से जंग को मिलेगी ताकत, 2027 तक भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन तैयार
सिद्धनाथ अपार्टमेंट में लगी आग से मचा हड़कंप, पटना में 5 फ्लैट खाक
उत्तराखंड के चार जिलों में भूस्खलन की आशंका
टीम इंडिया के कप्तान गिल ने सिराज-आकाश दीप की तारीफ की
युवा टीम इंडिया ने बर्मिंघम में खत्म की इंग्लैंड की बादशाहत