द्वारका की पीएस टीम ने दो चोरों को रंगे हाथों पकड़ा, क्षेत्र में मोटरसाइकिल की करते थे चोरी

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
January 3, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

द्वारका की पीएस टीम ने दो चोरों को रंगे हाथों पकड़ा, क्षेत्र में मोटरसाइकिल की करते थे चोरी

-पुलिस ने चोरों के पास से दो पहिया के 4 वाहन किए बरामद

नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका जिला पुलिस ने दोनों आरोपियों को सईद पार्क, सेक्टर-19, अक्षरधाम अपार्टमेंट, द्वारका से गिरफ्तार किया है। लगातार पूछताछ करने पर पुलिस ने चोरी चार मामलों को सुलझाने का दावा किया है। उनके पास से एम वी चोरी की चार मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी पर रोक लगाने के लिए टीम को निर्देशित किया जा रहा है। इस संबंध में द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने सूचना देते हुए बताया कि क्षेत्र में हो रही चोरी की सूचना मिली है,  चोर खुलेआम घूम रहे हैं। ऐसे में इंस्पेक्टर सहित एसएचओ की देखरेख में एक समर्पित टीम का गठन किया गया, जिसमें एएसआई मनोज, एचसी विकास महला, एचसी पवन, और सीटी गोविंद सिंह शामिल है। टीम बताई गई घटनास्थल पर पहुंची और वहां पर मौजूद सार्वजनिक लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से दो संदिग्ध लोगों की पहचान की। गुप्त मुखबिर ने दोनों चोरों की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। सईद पार्क, सेक्टर-19, अक्षरधाम अपार्टमेंट के बैक गेट के पास टीम द्वारा ट्रैप लगाया गया, पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध लड़के वहां से अपनी साइकिल छोड़कर भागने लगे। टीम ने समय रहते उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपनी पहचान आशु और हिमांशु बताई। दोनों आरोपी धरमपुरा, नजफगढ़, दिल्ली के निवासी हैं। लगातार पूछताछ करने पर दोनों ने खुलासा किया कि वे दोनो भाई हैं। दोनों नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। शराब पीने की आदत के कारण वे दोनों कर्ज में फस गए और उन्हें नौकरी से भी निकाल दिया गया। कर्ज को चुकाने के लिए दोनों भाई मिलकर चोरी करते थे। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल एम वी चोरी की बताई गई हैं। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस अन्य चोरी के खुलासा होने की संभावना बता रही है।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox