नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पिछले काफी समय से फरार चल रहे व 100 वारदातों शामिल रहे एक कुख्यात लुटेरे को द्वारका एएटीएस ने 3 दिन तक पीछा कर राजस्थान से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी से 5 सोने की चेन, 3 चोरी की मोटरसाइकिल व 2 चोरी की स्कूटी बरामद की है। आरोपी 100 से ज्यादा वारदातों में शामिल रहा है और पुलिस ने 52 मामले सुलझाने का दावा किया है। जिसमें से 26 मामलों में आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं डीसीपी द्वारका ने एएटीएस की इस कार्यवाही की काफी प्रशंसा की है।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि जिला की एएटीएस टीम लगातार आरोपियों की खोज कर उन्हे पकड़कर सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी कड़ी में एएटीएस द्वारका टीम ने एक मोस्ट वांटेड एक्टिव बीसी/स्नेचर/लुटेरे अर्जुन उर्फ गोपू की खोज की और उसे पकड़ने के लिए कार्यवाही शुरू की। एसीपी विजय सिंह ने एएटीएस इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई विकास यादव, एएसआई रणधीर सिंह, एचसी दिनेश, एचसी सोनू, एचसी जितेंद्र, एचसी विजय, सिपाही इंदर सिंह, संदीप, परविंदर, मनीष, अरविंद, सतेंदर, राजबीर व विनोद की एक टीम बनाई और आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये। हालांकि टॉस्क बड़ा था और आरोपी बहुत ही शातिर था लेकिन टीम ने जोखिम भरे ऑपरेशन पर लगातर 3 दिन तक आरोपी का पीछा किया और लूनी, जोधपुर राजस्थान के दूरस्थ क्षेत्र में आरोपी को पकड़ लिया। टीम ने आरोपी को सीसीटीवी, तकनीकी, सीडीआर और मैनुअल जानकारी के माध्यम से आई.ई. को ट्रैक कर पीछा किया।
आरोपी अर्जुन 2021 में जेल से बाहर आया था और फिर पूरी दिल्ली में स्नेचिंग, लूट व छीना-झपटी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपी आर्दश नगर थाने का एक्टिव बीसी भी है और 26 मामलों में फरार चल रहा था। राहिणी जिले एक मामलो में भी आरोपी वांछित था। द्वारका, पश्चिम, रोहिणी, उत्तर-पश्चिम व उत्तरी जिला में स्नैचिंग, डकैती और मोटर वाहन चोरी के कुल 52 मामले उसकी गिरफ्तारी के साथ हल किए गए।
आरोपी की गिरफ्तारी से दिल्ली में लगातार हो रही स्नैचिंग व डकैती की घटनाएं भी कम होने का पुलिस ने दावा किया है। आरोपी ने बताया कि उसने अपने सहयोगियों अजय उर्फ गैंडा, अमरीश, आशीष उर्फ गोलू और भाई सोनू हाद के साथ मिलकर दिल्ली के विभिन्न ईलाकों में स्नेचिंग व लूट तथा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी लूटा हुआ मॉल अपनी मां, बहन व जीजा को देता था। हालांकि पुलिस ने आशीष, अमरीश व अजया को पकड़ लिया है लेंकिन गोपू के परिवार वाले फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी विशाल वर्मा पुत्र धीरज वर्मा निवासी बिल्डिंग वाला स्कूल के सामने नंदनगरी, दिल्ली से सुनार को भी पकड़ लिया है जो अर्जुन से लूट व स्नेचिंग की सोने की चीन खरीदता था। आरोपी को नोनी नाम का शख्स मोटरसाइकिल देता था जिनका रंग बदलकर आरोपी गोपू वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी की पहचान अर्जुन उर्फ गोपू पुत्र राजेंद्र निवासी झुग्गीलालबाग, दिल्ली के रूप में की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा कर सके।
-26 मामलों में था पीओ घोषित, 3 दिनों तक लगातार छापेमारी के बाद राजस्थान से पकड़ा कुख्यात
-आरोपी से 5 सोने की चेन, 3 मोटरसाईकिल व 2 स्कूटी बरामद
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी