ऋषिकेश/अनीशा चौहान/- ऋषिकेश में नटराज चौक के समीप स्थित फ्लाईओवर के पास सीमेंट से भरे एक ट्रक ने कई कारों को टक्कर मारते हुए दो लोगों को कुचल डाला, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी लोग एक रिजॉर्ट में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश के नटराज चौक से आगे एक रिजॉर्ट में शादी समारोह चल रहा था, जिसमें शामिल होने के लिए काफी लोग आए हुए थे। इसी दौरान रिजॉर्ट के आगे एक सीमेंट ट्रक अचानक सड़क किनारे खड़ी कई कारों को टक्कर मारते हुए सड़क पर आ गया। ट्रक की चपेट में आकर शादी समारोह में शामिल होने आए लोग भी घायल हो गए, जिनमें से दो को ट्रक ने मौके पर ही कुचल दिया, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस दुर्घटना में रिजॉर्ट में जा रहे कुछ लोग भी ट्रक की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। ऋषिकेश में देर रात यह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें यूकेडी (उत्तराखंड क्रांति दल) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना वैवाहिक मंडप के बाहर हुई, जहां सीमेंट से भरा एक ओवरस्पीड ट्रक सड़क किनारे खड़े वाहनों और लोगों को रौंदते हुए गुजर गया।
घटना में शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में घायल यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार को भी गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल तीन अन्य लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक स्थित बारात घर पहुंचे थे। समारोह में शामिल होने के बाद जब वे समारोह स्थल से बाहर निकले, तो एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को रौंदते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान ट्रक से कुचलकर एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। त्रिवेंद्र पंवार को तुरंत एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि त्रिवेंद्र पंवार एक पूर्व राज्य मंत्री के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने आए थे। हादसा समारोह से लौटते समय हुआ।
पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश संदीप नेगी ने हादसे की सूचना पाकर दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिर एम्स पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है, और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
कर्नाटक कांग्रेस अधिवेशन से पहले विवाद: गलत नक्शा दिखाने को लेकर भाजपा का हमला